पराग की जिंदगी बर्बाद करेगा गौतम
Anupama Twist: स्टार प्लस का हिट शो ‘अनुपमा’ हर एपिसोड के साथ दर्शकों को नए ट्विस्ट एंड टर्न्स से बांधे रख रहा है। जहां एक ओर अनुपमा डांस रानियों के साथ अपनी जीत का जश्न मना रही थी, वहीं अब उसकी जिंदगी में बड़ा धमाका होने वाला है। मेकर्स इस बार अनुपमा का रौद्र रूप दिखाने की तैयारी में हैं, जो कहानी को और ज्यादा दिलचस्प बना देगा।
शो में देखने को मिलेगा कि अनुपमा को पता चल जाएगा कि गौतम उसके खिलाफ साजिश रच रहा है। जैसे ही अनुपमा को इसकी भनक लगती है, वह गुस्से से भर जाती है और तय करती है कि गौतम को किसी भी हाल में सबक सिखाकर रहेगी। अगले ही दिन वह कोठारी हाउस पहुंच जाती है। कोठारी हाउस में अनुपमा को देखकर पराग दंग रह जाता है। इसी दौरान गौतम भी सामने आता है और अनुपमा पूरे परिवार के सामने उसकी पोल खोल देती है। वह सबको बताती है कि गौतम सालों से सभी को धोखा दे रहा है।
गौतम की सच्चाई सामने आते ही परिवार सकते में आ जाता है। इस बीच अनुपमा अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाती और पराग के हाथ से डंडा लेकर गौतम की पिटाई कर देती है। इसके साथ ही सबको यह भी पता चल जाता है कि गौतम ने सालों तक प्रार्थना को परेशान किया है। हालांकि, बेनकाब होने के बाद गौतम अनुपमा के आगे हाथ जोड़कर माफी मांगता है, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी होती है। परिवार का हर सदस्य उससे नफरत करने लगता है। पराग और प्रेम भी गौतम पर अपना गुस्सा निकालते हैं।
ये भी पढ़ें- तमन्ना भाटिया की शिमरी ड्रेस ने लगाई आग, ईशा-नव्या का स्टाइल भी छाया
इस बेइज्जती के बाद गौतम ठान लेता है कि वह पराग की जिंदगी बर्बाद करके रहेगा। यह फैसला कहानी को और ज्यादा रोमांचक बना देता है क्योंकि अब गौतम किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। इधर, राही भी अनुपमा से बात करने की कोशिश करेगी, लेकिन इस बार अनुपमा उसे सख्त तेवर दिखाती है। दूसरी ओर ख्याति को डर सताने लगेगा कि उसकी पोल भी खुल सकती है। अपनी सच्चाई छिपाने के लिए वह अनुपमा से माफी मांगने का नाटक करेगी, लेकिन अनुपमा उसकी असलियत को समझ नहीं पाएगी।