गौरी खान ने की तगड़ी मुनाफा वसूली
Gauri Khan Profit Booking: शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने मुंबई के दादर स्थित अपना आलीशान घर बेच दिया है। साल 2022 में उन्होंने यह अपार्टमेंट 8 करोड़ में खरीदा था और अब साल 2025 में उन्होंने इसे करीब 11 करोड़ रुपए में बेच दिया है। रियल एस्टेट में भारी गिरावट को देखते हुए उनका यह प्रॉफिट चर्चा का विषय बन गया है। ऐसे में कहा यह जा रहा है कि रियल एस्टेट में जहां एक तरफ मंदी देखने को मिल रही है, वहां गौरी खान ने इससे बड़ी मुनाफा वसूली की है।
मुंबई का दादर इलाका मुंबई का जंक्शन माना जाता है यहां से सेन्ट्रल और वेस्टर्न दोनों रेलवे लाइन के लिए अच्छी कनेक्टिविटी है और यह मुंबई के महंगे इलाकों में गिना जाता है। गौरी खान ने अपना जो अपार्टमेंट बेचा है वह कोहिनूर अल्टीसिमो बिल्डिंग में है। इस बिल्डिंग में 2 बीएचके और 3 बीएचके सहित कई तरह के फ्लैट्स हैं। गौरी खान के अपार्टमेंट में 184 वर्ग मीटर का एरिया है। इस अपार्टमेंट में दो कार पार्किंग स्लॉट भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- Ustad Bade Gulam Ali: बड़े गुलाम अली खां की आवाज सुनकर नाचने लगते थे मोर, उन्हें कहा जाता था तानसेन
ये भी पढ़ें- Birthday Special: सचिन तेंदुलकर की तरह अजय देवगन को भी है टेनिस एल्बो की समस्या
रियल एस्टेट में मंदी देखने को मिल रही है, लेकिन कलाकारों की अगर बात करें तो वह इस क्षेत्र में अब भी तगड़ी मुनाफा वसूली कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने भी अपनी प्रॉपर्टी बेची थी और तब उनके बारे में भी यही कहा गया था कि उन्होंने भी तगड़ी मुनाफा वसूली की है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है की रियल एस्टेट भले मंदी के दौर से गुजर रहा है, लेकिन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए यहां भी मुनाफा वसूली का रास्ता खुला हुआ है।