गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला के डांस पर ट्रोलिंग
Gaurav Khanna Wife Trolling: बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार चर्चा में बने रहते हैं। उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ उनकी बॉन्डिंग को फैंस काफी पसंद करते हैं और दोनों को अक्सर ‘कपल गोल्स’ कहते नजर आते हैं। हालांकि हाल ही में आकांक्षा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा।
वायरल वीडियो में आकांक्षा कुछ लड़कियों के साथ डांस करती नजर आ रही थीं। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए और उनकी आलोचना करने लगे। अब इस पूरे मामले पर गौरव खन्ना ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और पत्नी का मजबूती से बचाव किया है। हंगामा स्टूडियो से बातचीत में गौरव खन्ना ने साफ किया कि जिस डांस वीडियो को लेकर विवाद हो रहा है, उसका मकसद सिर्फ जश्न मनाना था।
Itna Cringe wali harkatein karo ki Khud Ke Pati bhi Sharma jaaye
…….Thoda Sharam to kar leti bahen🤣
#FarrhanaBhatt𓃵#GauravKhanna https://t.co/eoh0rYkq2R pic.twitter.com/bFHAty5NDq — 𝑺Ꮒꪋ𝘳𝗺🌿𝘴𝔱Ꮵ𝗮 (@Books_Story_002) December 19, 2025
गौरव खन्ना ने बताया कि आकांक्षा जिन लड़कियों के साथ डांस कर रही थीं, वे उनकी पब्लिसिस्ट की टीम का हिस्सा थीं। गौरव ने कहा कि बिग बॉस 19 के दौरान इन लोगों ने उनके लिए दिन-रात मेहनत की थी और यह पार्टी उनकी मेहनत और सफलता का सेलिब्रेशन थी। गौरव ने आगे कहा कि मैं खुद ज्यादा डांस करने वाला इंसान नहीं हूं, लेकिन आकांक्षा को लगा कि इस पल को और खास बनाया जाना चाहिए। ये सिर्फ हमारी नहीं, बल्कि पूरी टीम की जीत थी। मैं पीछे खड़ा होकर उन्हें एंजॉय करते देख रहा था।
पत्नी को मिल रही ट्रोलिंग पर नाराजगी जाहिर करते हुए गौरव खन्ना ने कहा कि उन्हें ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग यह भी नहीं जानते कि आकांक्षा किसके साथ डांस कर रही थीं। गौरव के मुताबिक, ट्रोलिंग अक्सर एजेंडा के तहत होती है, ताकि किसी और फेवरेट सेलिब्रिटी को ऊपर दिखाया जा सके। गौरव ने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए कहा कि मेरी पत्नी एक्सट्रोवर्ट हैं और उनमें कोई फिल्टर नहीं है। वो जैसी हैं, वैसी ही रहती हैं और मुझे यही बात सबसे ज्यादा पसंद है। हम अपनी जिंदगी में खुश हैं और किसी की नकारात्मक सोच से फर्क नहीं पड़ता।