गौहर खान ने आवेज दरबार के वॉइसओवर पर बनाया मजेदार वीडियो
Gauahar Khan Fun Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर आवेज दरबार का एक वॉइसओवर खूब ट्रेंड कर रहा है। खास बात यह है कि इस ट्रेंड को और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने आवेज संग एक जबरदस्त वीडियो शेयर किया है। गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की है, जिसमें वह आवेज के साथ नजर आ रही हैं।
गौहर खान और आवेज इस वॉइसओवर पर परफेक्ट लिपसिंक करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में गौहर की चुलबुली अदाएं और आवेज की हाई-एनर्जी एक्टिंग ने इसे और भी मनोरंजक बना दिया है। कैप्शन में गौहर ने लिखा कि ट्रेंडसेटर अलर्ट। आवेज दरबार और जैद दरबार का ट्रैक कम्बो फैमिली फन विद ए ट्विस्ट। बता दें कि आवेज दरबार ने हाल ही में बिग बॉस हाउस में एंट्री ली थी।
बिग बॉस 19 के दौरान उनका नाम काफी सुर्खियों में आया, खासतौर पर तब जब उनकी भोजपुरी एक्ट्रेस निलिमा गिरी से तीखी बहस हुई। बहस के दौरान निलिमा ने आवेज पर आरोप लगाए, जिस पर आवेज ने तंज कसते हुए कहा था, “सीधे जा, चाय बनाकर सबको पिला।” यही डायलॉग अब सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग वॉइसओवर बन गया है।
आवेज की इस वॉइस को लेकर कई यूजर्स, इंफ्लूएंसर्स और सेलेब्स वीडियो बना रहे हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों लोग इसे बैकग्राउंड ऑडियो के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। गौहर और आवेज का वीडियो इस ट्रेंड को और पॉपुलर बना रहा है, क्योंकि इसमें ‘फैमिली कनेक्शन’ भी देखने को मिल रहा है। बिग बॉस से आवेज के बाहर होने पर उनके फैंस ही नहीं बल्कि करीबी दोस्त भी निराश नजर आए। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने भी इस फैसले को अनफेयर बताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
ये भी पढ़ें- ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का नया गाना रिलीज, सोनम बाजवा संग रोमांटिक हुए हर्षवर्धन राणे
गौरतलब है कि आवेज दरबार एक मशहूर डांसर, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक से की थी और बाद में यूट्यूब पर डांस वीडियो के जरिए पहचान बनाई। वह मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं। साथ ही, उनकी पहचान एक्ट्रेस गौहर खान के देवर के रूप में भी है, क्योंकि गौहर ने उनके भाई जैद दरबार से शादी की है।