Flipperachi ने माना 'धुरंधर' का लोहा, कहा- Fa9la की धुन ने जीता लोगों का दिल, गाना बना ग्लोबल हिट
Fa9la Song Dhurandhar Flipperachi: रणवीर सिंह अभिनीत स्पाई एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि म्यूजिक चार्ट्स पर भी धमाल मचा रही है। फिल्म का अरबी गाना ‘Fa9la’ (जिसे ‘फसला’ भी कहा जाता है) इस समय सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ छाया हुआ है। बहरीन के इस गाने को गाने वाले अरबी रैपर फ़्लिपराची इस गाने की ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी से हैरान हैं।
एनडीटीवी (NDTV) से बात करते हुए फ़्लिपराची ने माना कि उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि अरबी बोलों वाला उनका यह गाना भारत में इस कदर इतिहास रच देगा।
फ़्लिपराची ने बताया कि ‘धुरंधर‘ फिल्म की वजह से ही ‘Fa9la’ को इतनी शोहरत मिली है। रैपर ने कहा, “फिल्ममेकर्स आए, उन्होंने इसे चुन लिया और बस, उसके बाद जो हुआ, वो इतिहास बन गया।”
फ़्लिपराची के लिए सबसे खास बात यह है कि भारतीय दर्शक इस गाने के अरबी बोल ठीक से समझ नहीं पा रहे हैं, फिर भी गाने को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘Fa9la’ भारत के सोशल मीडिया पर तेज़ी से ट्रेंड हुआ है, जिस पर अनगिनत रील्स और मीम्स बने हैं।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss Update: सलमान खान नहीं, रितेश देशमुख बनेंगे ‘बिग बॉस’ के बॉस, नए सीजन पर लगी मुहर
रैपर ने स्वीकार किया कि उन्हें इस गाने के इतना फेमस होने की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा, “सच कहूं तो मुझे इतनी पॉपुलैरिटी की उम्मीद नहीं थी। लोग मेरे बोलों (लिरिक्स) का मतलब ठीक से नहीं समझ पा रहे हैं, लेकिन धुन दमदार है और ये कमाल की बात है कि इसके बावजूद इसने लोगों को इंप्रेस किया। इसने उनपर गहरा असर डाला, अपनी छाप छोड़ी।”
अरबी हिप-हॉप और भारतीय तबला वादन के कॉम्बिनेशन से बने इस गाने में इंडियन म्यूजिक का भी टच है। फ़्लिपराची ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा:
“मैंने हज़ार साल में भी नहीं सोचा था कि ये भारत में इतना फेमस हो जाएगा। इसमें भारतीय रंग तो है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि ये इस लेवल तक पहुंच जाएगा।”
‘Fa9la’ की ग्लोबल सफलता से भी फ़्लिपराची काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि इस हिंदी फ़िल्म को पूरी दुनिया के लोग देख रहे हैं और यह गाना म्यूजिक चार्ट में टॉप पर है।
इतनी शोहरत के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर रील्स और मीम्स की बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वह जितना हो सके, उतने रीपोस्ट कर रहे हैं, लेकिन उनके डायरेक्ट मैसेज (DM) मैसेज की बाढ़ से भर चुके हैं, और वह उनका जवाब तक नहीं दे पा रहे हैं।