70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Filmfare Awards Ceremony 2025: गुजरात के अहमदाबाद में 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 की ग्रैंड सेरेमनी का आज यानी 11 अक्टूबर को आगाज हो चुका है। बॉलीवुड के सितारे एक-एक कर रेड कार्पेट पर पहुंच रहे हैं और माहौल पूरी तरह ग्लैमरस हो गया है। इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन गुजरात टूरिज्म के सहयोग से किया जा रहा है, जिससे बॉलीवुड की चमक देश के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंचे।
दरअसल, 17 साल बाद सेरेमनी होस्ट करने के लिए शाहरुख खान भी पहुंच चुके हैं और वो जल्द ही मंच पर परफॉर्म भी करने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म लापता लेडीज इस साल की सबसे ज्यादा नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म बन गई है। 24 कैटेगरीज में नाम आने के साथ इसने फिल्मफेयर के 70 साल के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना लिया।
फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले रवि किशन भी रेड कार्पेट पर पहुंचे और अपने नॉमिनेशन को लेकर बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा, “33 साल बाद फिल्मफेयर मंच पर आना मेरे लिए सम्मान की बात है। महादेव के घर देर है, अंधेर नहीं।” वहीं, शैतान फेम एक्ट्रेस जानकी बोड़ीवाला को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन मिला है। टीवी और ओटीटी की दुनिया से भी कई सितारे इस बार अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बने हैं।
इसके अलावा वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के एक्टर लक्ष्य ललवानी भी पहुंच चुके हैं। सिंगर अनु मलिक भी सेरेमनी में रेड कार्पेट पर स्पॉट हुए। वहीं करण जौहर ने भी धांसू एंट्री मारी है और फिल्म ‘धड़क 2’ एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी भी इस इवेंट के रेड कार्पेट पर नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें- Filmfare Awards: रेड कार्पेट पर पहुंचे शाहरुख खान, अनन्या पांडे ने स्टेज पर दी जबरदस्त परफॉर्मेंस
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में अनन्या पांडे ने स्टेज पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। उनके एनर्जेटिक डांस ने महफिल लूट ली। अब उनका ये धमाकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा शूजीत सरकार और मौसमी चटर्जी भी रेड कार्पेट पर एक साथ नजर आए। उनका बातचीत करता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
वहीं इस अवॉर्ड सेरेमनी में बॉस्को सीजर को फिल्म ‘बैड न्यूज’ के ‘तौबा-तौबा’ गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का सम्मान मिला है और रीडिफाइन को फिल्म ‘मूंज्या’ के लिए बेस्ट वीएफएक्स का अवॉर्ड मिला है।