कृति सेनन (फोटो- सोर्स,सोशल मीडिया)
Kriti Sanon Filmfare Awards 2025 Tribute Performance: 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 का रंगारंग आयोजन इस बार गुजरात के अहमदाबाद में होने जा रहा है। यह भव्य समारोह 11 अक्टूबर 2025 को कांकरिया झील स्थित ईकेए एरिना में आयोजित किया जाएगा। इस अवॉर्ड नाइट में बॉलीवुड के कई सितारे अपनी शानदार परफॉर्मेंस से माहौल को रोशन करने वाले हैं।
दरअसल, इस साल की खास बात यह है कि अभिनेत्री कृति सेनन स्टेज पर एक बेहद इमोशनल और प्रेरणादायक परफॉर्मेंस देने जा रही हैं। उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में खुलासा किया कि वह अपनी प्रस्तुति के जरिए एक महान अदाकारा को ट्रिब्यूट देंगी।
कृति सेनन ने कहा, “फिल्मफेयर मेरे दिल के बेहद करीब है। यह वो मंच है जहां हम सिनेमा और कलाकारों के प्रति अपने प्यार का जश्न मनाते हैं। 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में परफॉर्म करना मेरे लिए जादुई अनुभव है। मैं एक प्रेरणादायक महिला को अपनी प्रस्तुति के जरिए सलामी दूंगी और इस पल को दर्शकों के साथ साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।”
कृति के अलावा, अक्षय कुमार भी इस बार फिल्मफेयर के मंच पर अपने शानदार एक्शन और एनर्जी से धमाल मचाने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय अपनी परफॉर्मेंस में कुछ हैरान कर देने वाले स्टंट्स भी करेंगे, जो दर्शकों को सीट से खड़ा कर देंगे।
वहीं, अभिषेक बच्चन भी इस शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते नजर आएंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि, “फिल्मफेयर ने हमेशा मेरे दिल में खास जगह बनाई है। मैंने बचपन से ब्लैक लेडी (फिल्मफेयर ट्रॉफी) को देखा और यही मंच मुझे सम्मानित भी कर चुका है। इस साल का 70वां संस्करण मेरे लिए बेहद खास है, और मैं वादा करता हूं कि मेरी परफॉर्मेंस दर्शकों को याद रह जाएगी।”
ये भी पढ़ें- राम्या केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, अश्लील मैसेज भेजने वालों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 12 गिरफ्तार
शो के होस्ट्स की बात करें तो इस बार मंच को तीन बड़े स्टार्स मिलकर संभालेंगे, जो शाहरुख खान, मनीष पॉल और करण जौहर रहेंगे। शाहरुख खान ने कहा कि वह एक बार फिर फिल्मफेयर का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं और इस रात को “हंसी और यादों से भरपूर” बनाने का वादा किया है। 70वां फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 न सिर्फ बॉलीवुड के ग्लैमर का जश्न मनाने वाला है, बल्कि यह रात उन कलाकारों के नाम होगी जिन्होंने सिनेमा को नई ऊंचाइयां दी हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)