हनीमून इन शिलॉन्ग: राजा रघुवंशी मर्डर केस पर बनेगी फिल्म
Film On Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या का मामला देश भर में चर्चा का विषय बन गया था। राजा की पत्नी सोनम ने ही हत्या की खौफनाक साजिश रची थी। इसी बात ने लोगों को हैरान किया था। इस हत्याकांड में जब खुलासा हुआ की पत्नी ने ही सुपारी किलिंग के जरिए पति की हत्या की है तो लोगों के होश उड़ गए थे। अब राजा रघुवंशी मर्डर केस पर फिल्म का ऐलान हुआ है। हनीमून इन शिलॉन्ग नाम से राजा रघुवंशी के जीवन पर आधारित फिल्म बनाई जाएगी। फिल्म को एसपी निम्बावत डायरेक्ट करेंगे।
एसपी निम्बावत ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि वह इस घटना के बाद से ही इस पर फिल्म बनाना चाह रहे थे, लेकिन अब तक राजा रघुवंशी के परिवार की तरफ से रजामंदी नहीं मिली थी। अब राजा रघुवंशी के परिवार ने अनुमति दे दी है। फिल्म का ऐलान करते हुए फिल्म के टाइटल का भी अनाउंसमेंट कर दिया गया है। फिल्म का नाम हनीमून इन शिलॉन्ग होगा।
ये भी पढ़ें- सन ऑफ सरदार 2 का बॉक्स ऑफिस पर चलेगा जादू या होगी चारों खाने चित्त
राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने पत्रकारों को बताया कि इस हत्याकांड पर फिल्म बनाने के लिए हमने अनुमति दे दी है। इसका मकसद यह है कि भाई की हत्या के पीछे की कहानी लोगों तक पहुंचे और लोगों को यह पता चले कि सही कौन है और गलत कौन है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा की हत्या कांड से पूर्वोत्तर के राज्यों की छवि बिगाड़ी थी इससे मेघालय के छवि सुधारने में भी मदद मिलेगी।
फिल्म डायरेक्टर एसपी निम्बावत के काम की अगर बात करें तो उन्होंने ‘लौट आओ पापा’ और ‘कबड्डी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है। एसपी निम्बावत ने बताया कि इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग इंदौर में और फिल्म का कुछ हिस्सा मेघालय में शूट किया जाएगा। सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म राजा रघुवंशी के बचपन से लेकर हत्या तक की कहानी पर आधारित होगी।
राजा रघुवंशी इंदौर के एक बिजनेसमैन थे। जिनकी शादी 11 मई 2025 को सोनम नाम की लड़की से हुई थी। दोनों हनीमून के लिए शिलॉन्ग गए थे। 23 जून तक दोनों परिवार के संपर्क में थे। 24 जून को संपर्क टूट गया और दोनों लापता हो गए। दोनों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 2 जून को राजा रघुवंशी की लाश मिली और पता चला कि बेरहमी से उनकी हत्या की गई है। 9 जून को सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश से हिरासत में लिया गया। सोनम से पूछताछ में खौफनाक सच सामने आया। उसने ही सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवाई थी।