फरहाना भट्ट की जर्नी
Farhana Bhatt Bigg Boss 19: सलमान खान के सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 19 के फिनाले के नजदीक आते ही फैंस की नजरें उन कंटेस्टेंट्स पर टिकी हैं, जिन्होंने पूरे सीजन अपने गेम, पर्सनालिटी और स्ट्रॉन्ग मूव्स से सुर्खियां बटोरीं, इनमें से एक नाम है फरहाना भट्ट का, जो न सिर्फ टॉप फाइनलिस्ट में शामिल हैं बल्कि इस सीजन की सबसे चर्चित और दमदार कंटेस्टेंट भी मानी जा रही हैं, लेकिन यहां तक का सफर उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था।
15 मार्च 1997 को श्रीनगर में जन्मी फरहाना भट्ट एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार से आती हैं। बचपन से ही उनके सपने बड़े थे और खुद की पहचान बनाने के लिए उनमें एक अलग ही आग थी। श्रीनगर के सरकारी कॉलेज फॉर विमेन से मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद वह एक्टिंग सीखने मुंबई पहुंचीं। उन्होंने अनुपम खेर के ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ से एक्टिंग का डिप्लोमा किया और यहीं से उनके करियर का असली सफर शुरू हुआ।
बहुत कम लोग जानते हैं कि फरहाना ने अपने करियर की शुरुआत सिर्फ 500 रुपये के पे चेक से की थी। 8वीं क्लास से ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी, और धीरे-धीरे उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी। उनका पहला बड़ा मौका आया फिल्म ‘सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स’ से, जिसके बाद वह ‘लैला मजनू’ और ‘नोटबुक’ जैसी फिल्मों का हिस्सा बनीं।
एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फरहाना एक बेहतरीन ताइक्वांडो प्लेयर भी हैं। वह 5 बार गोल्ड मेडल जीत चुकी नेशनल चैंपियन हैं, और यही मार्शल आर्ट बैकग्राउंड उनके भीतर एक अनोखी स्ट्रॉन्गनेस लेकर आता है, जो बिग बॉस में भी कई बार देखने को मिला। शो में फरहाना भट्ट हमेशा निडर, बेबाक और स्ट्रेट-फॉरवर्ड दिखीं। कई कंटेस्टेंट्स ने उन्हें ‘विलेन’ तक कहा, लेकिन फरहाना ने इस टैग को अपनी ताकत बना लिया। चाहे झगड़े हों या रणनीतियां, फरहाना हर टास्क में खुद को साबित करती नजर आईं।
ये भी पढ़ें- रजनी और पराग का अतीत बनाएगा नया तूफान, अनुपमा की दुनिया फिर दहलेगी
एक्ट्रेस ने पूरे सीजन में कभी पीछे हटना नहीं सीखा, और इसी वजह से आज वह टॉप फाइनलिस्ट की लिस्ट में मजबूती से खड़ी हैं। सोशल मीडिया पर भी फरहाना भट्ट की तगड़ी फैन फॉलोइंग बनी हुई है, जहां लोग उन्हें विनर बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। छोटे से पे चेक से करियर शुरू करके बिग बॉस 19 की सबसे चर्चित फाइनलिस्ट बनना फरहाना की ये जर्नी वाकई किसी प्रेरणा से कम नहीं है।