फरहाना और मालती चाहर के बीच जमकर हुई लड़ाई
Bigg Boss 19 Update: ‘बिग बॉस 19’ का ताजा एपिसोड इस बार ड्रामा, इमोशन और ट्विस्ट से भरपूर रहा। इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क ने घर का माहौल पूरी तरह बदलकर रख दिया। जहां एक तरफ कंटेस्टेंट्स ने जीत के लिए अपनी रणनीति और खेल दिखाया, वहीं दूसरी ओर फरहाना और मालती चाहर के बीच हुए झगड़े ने सबका ध्यान खींचा। इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बीच तान्या मित्तल के आंसू और नेहल चुडासमा की जीत ने एपिसोड को यादगार बना दिया।
कैप्टेंसी टास्क में नेहल चुडासमा, नीलम गिरी, शहबाज और तान्या मित्तल फाइनल रेस तक पहुंचे। तान्या के लिए यह टास्क भावनाओं से भरा रहा। मालती चाहर ने उन पर अमल के पजल को चूमने का आरोप लगाया और दोनों के बीच तीखी बहस हुई। बात इतनी बढ़ी कि मालती ने तान्या के परिवार को लेकर भी टिप्पणी की, जिससे तान्या भावुक होकर जीशान के सामने फूट-फूटकर रो पड़ीं।
अगली सुबह मामला और बढ़ गया, जब मालती चाहर समय खत्म होने के बाद भी सोती रहीं। फरहाना भड़क उठीं और कहा कि बीमार नहीं हो तुम? यहां सोने आई हो क्या? जवाब में मालती ने बिग बॉस से फरहाना को घर से बाहर निकालने की मांग की। झगड़ा इतना बढ़ गया कि फरहाना ने उन्हें घटिया औरत तक कह दिया और कहा कि वाइल्ड कार्ड के तौर पर उन्हें लाना गलत निर्णय था।
नीलम और जीशान ने तान्या से पूछा कि क्या वह कैप्टन बनना चाहती हैं। तान्या ने ‘ना’ कहा, जिस पर जीशान ने ताना मारते हुए कहा कि फिर वोट क्यों बर्बाद करें। तान्या ने पलटकर जवाब दिया कि वह इतना बड़ा बिजनेस चलाती हैं, तो यह कैप्टेंसी उनके लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं। वोटिंग प्रक्रिया के अंत में बिग बॉस ने घोषणा की कि नेहल चुडासमा घर की नई कैप्टन होंगी। उनकी जीत के साथ ही घर में नई रणनीतियों और ग्रुपिंग की शुरुआत हो गई।
ये भी पढ़ें- Birthday Special: सिर्फ 6 रुपये लेकर मुंबई आए थे रोनित रॉय, आज हैं करोड़ों के मालिक
एपिसोड के दौरान कुनिका ने अपनी निजी जिंदगी के कई राज खोले। उन्होंने बताया कि वह दो लिव-इन रिलेशनशिप और दो शादियां कर चुकी हैं। ब्रेकअप के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने अधिक शराब पीने लगी थी, जिससे उनका वजन बढ़ गया। एपिसोड के अंत में गौरव, अमाल और फरहाना को कार जीतने के लिए स्पीच देनी थी। इसमें गौरव विजेता बने और उन्हें शानदार कार गिफ्ट में मिली। अब देखना दिलचस्प होगा कि नेहल की कैप्टेंसी में घर का माहौल शांत रहेगा या आने वाले एपिसोड में और ड्रामा देखने को मिलेगा।