120 बहादुर ट्रेलर फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
120 Bahadur Trailer Release: फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘120 बहादुर’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, और इसने दर्शकों के दिलों को छू लिया है। फिल्म का ट्रेलर महानायक अमिताभ बच्चन की गूंजती हुई आवाज से शुरू होता है, जो कहानी में देशभक्ति और गर्व की भावना भर देता है। यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध की ऐतिहासिक रेजांग ला लड़ाई पर आधारित है, जहां 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 वीर जवानों ने आखिरी सांस तक देश की रक्षा की थी।
फरहान अख्तर न सिर्फ फिल्म के लीड एक्टर हैं, बल्कि उन्होंने इसे अपने बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी किया है। फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने का सम्मान साउथ सुपरस्टार रॉकिंग स्टार यश को मिला। यश ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “सच्ची घटनाओं पर आधारित इस कहानी ने भारत के इतिहास को हमेशा के लिए बदल दिया।”
ट्रेलर में देशभक्ति का जुनून, सैनिकों की बहादुरी और उनके बलिदान की झलक साफ दिखाई देती है। अमिताभ बच्चन की आवाज में कहा गया डायलॉग “हम पीछे नहीं हटेंगे”हर भारतीय के रोंगटे खड़े कर देता है। फरहान अख्तर एक बार फिर अपने तीव्र अभिनय और जोश से दर्शकों को प्रभावित करते नजर आ रहे हैं।
फिल्म में राशि खन्ना, स्पर्श वालिया, विवान भटेना, धनवीर सिंह, अजिंक्य देव, एजाज खान और अंकित सिवाच जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। हर किरदार को सैनिकों की हिम्मत और त्याग को दर्शाने के लिए गहराई से पेश किया गया है।
आपको बता दें, ‘120 बहादुर’ का निर्देशन रजनीश ‘रेजी’ घई ने किया है, जो पहले भी एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का निर्माण रितेश सिद्धवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा ने किया है।
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: प्रेम का घिनौना सच आएगा सामने, प्रार्थना करेगी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का पर्दाफाश
देशभक्ति की भावना से भरी यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को ‘शेरशाह’ और ‘उरी’ जैसी फिल्मों की तरह देश के वीर सपूतों के बलिदान को महसूस कराने पर मजबूर करेगी।