फराह खान ने फनी अंदाज में दी चंकी पांडे को जन्मदिन की बधाई
Farah Khan wished Chunky Pandey: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और अपने मस्तमौला स्वभाव से सबको हंसाने वाले चंकी पांडे शुक्रवार को अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका असली नाम सुयश पांडे है, लेकिन इंडस्ट्री में वे चंकी पांडे नाम से मशहूर हुए। इस खास मौके पर फैन्स के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने चंकी पांडे को उनके आइकॉनिक डायलॉग के जरिए बर्थडे विश किया।
फराह खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें चंकी पांडे के हाथ में पास्ता की प्लेट है और उनके चेहरे पर हैरानी के एक्सप्रेशन। फराह ने मजेदार कैप्शन लिखा कि हैप्पी बर्थडे चंकी पांडे, खुदा का वास्ता आई लव यू आखिरी पास्ता। फराह की ये फनी शायरी फैन्स को खूब पसंद आ रही है। बता दें कि चंकी पांडे का मशहूर डायलॉग ‘मा, मा, मिया, आई लव पास्ता’ आज भी फैंस के बीच पॉपुलर है।
जन्मदिन पर चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे और बेटी अनन्या पांडे ने भी खास अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दीं। भावना ने इंस्टाग्राम पर फैमिली एल्बम शेयर किया, जिसमें उनकी और चंकी की रोमांटिक तस्वीरें और बचपन की अनन्या संग प्यारी तस्वीरें शामिल थीं। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि हैप्पी बर्थडे, आई लव यू चंकी पांडे। वहीं, अनन्या पांडे ने अपने पिता की यंग एज की तस्वीरें शेयर कीं। एक फोटो में वह पिता की गोद में नजर आ रही थीं। इन तस्वीरों पर फैंस ने भी खूब प्यार बरसाया। एक यूजर ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे चंकी पांडे, भगवान आपको लंबी उम्र और खुशियां दे।
ये भी पढ़ें- आदित्य नारायण का खुलासा, बोले- कम उम्र में की थी लाखों की कमाई, आने लगा था घमंड
चंकी पांडे ने 1987 में फिल्म ‘आग ही आग’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म से उन्हें पहचान मिली और फिर उन्होंने डेविड धवन के निर्देशन में बनी हिट फिल्म ‘आंखें’ (1993) में गोविंदा के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और कॉमेडी रोल्स से दर्शकों का दिल जीता। हाल के सालों में उन्होंने ‘हाउसफुल’ सीरीज में ‘आखिरी पास्ता’ के किरदार से अपनी कॉमिक टाइमिंग से फिर से पॉपुलैरिटी हासिल की।