फराह खान ने ऋषिकेश में गंगा घाट पर गंगा आरती में लिया हिस्सा
Farah Khan Ganga Aarti At Rishikesh: फराह खान ऋषिकेश पहुंची और उन्होंने वहां गंगा आरती में हिस्सा लिया। फराह खान गंगा आरती के अनुभव को जादुई अनुभव बताते हुए नजर आई हैं। सोशल मीडिया पर फराह खान की सिर पर चुन्नी और माथे पर टीका वाली तस्वीर वायरल हुई है। वह बड़े शिद्दत से हाथ जोड़ गंगा आरती में हिस्सा ले रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने गंगा पूजा में भी हिस्सा लिया है। फैंस को फराह खान का ये अंदाज काफी पसंद आया है। वह सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
फराह खान अपने यूट्यूब व्लॉग को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। फराह खान के बारे में अक्सर यह कहा जाता है कि मुस्लिम होने के बावजूद वह हिंदू रस्मों रिवाज का जश्न मनाती हैं। गणेश उत्सव हो या फिर हिंदू त्यौहार का कोई और मौका, फराह खान हिंदू त्योहारों के मौके पर जश्न मनाने से चूकती नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- बिना मेकअप रानी चटर्जी ने बनाया मिरर वीडियो, सलमान खान के गाने पर किया एक्ट
फराह खान पहली बार ऋषिकेश पहुंची तो उन्होंने वहां होने वाली गंगा आरती के अनुभव को महसूस किया। फराह खान ने बताया गंगा आरती का अनुभव जादुई अनुभव था। फराह खान के मैनेजर ने अपनी सोशल मीडिया पर फराह खान की ऋषिकेश वाली तस्वीरों को शेयर किया है।
फराह खान की ऋषिकेश वाली तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि फराह खान ने बाकायदा गंगा आरती से पहले अपने सिर को दुपट्टे से ढक कर गंगा आरती में हिस्सा लिया। इतना ही नहीं उन्होंने गंगा की पूजा में भी हिस्सा लिया। वह गंगा को दीपक दिखाते हुए नजर आई हैं। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए फराह खान गंगा ने आरती में हिस्सा लेने के अपने अनुभव को साझा किया है और बताया है कि गंगा आरती में हिस्सा लेने का यह उनका अनुभव जादुई अनुभव था। उन्होंने पहले ऐसा कभी भी महसूस नहीं किया।
फराह खान की तस्वीर और वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए, उन्हें गंगा आरती में हिस्सा लेते देख फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए हैं। एक यूजर ने फराह खान को बेस्ट कंटेंट क्रिएटर बताया है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा फराह खान असली हिंदुस्तानी हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, अनेकता में एकता यही भारत की असली संस्कृति है।