फराह खान और हिंदुस्तानी भाऊ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान काफी चर्चा में रहती हैं। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस एक बड़ी मुश्किल में फंस गई है। दरअसल, इन दिनों फराह खान कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को जज करती नजर आ रही हैं। लेकिन इसके एक एपिसोड में फराह ने होली के त्योहार को लेकर एक कॉमेंट कर दिया था। जिसके बाद से वह ट्रोलर्स के शिकार हो गई हैं।
इसी बीच अब फराह खान पर हिंदुस्तानी भाऊ ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। साथ ही उनके खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट भी करवाई है। वहीं फराह खान पर क्रिमिनल कंप्लेंट फाइल हुई है। ये हिंदुस्तानी भाऊ (विकाह फटक) ने की है। उनके वकील अली काशिफ खान देशमुख का कहना है कि फराह खान ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और होली के त्योहार पर हिंदू को ‘छपरी’ कहकर उन्होंने सही नहीं किया है।
क्या है पूरा मामला?
हालांकि, मुंबई स्थित खार पुलिस स्टेशन में फराह खान के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई गई है। यह पूरा मामला उस दिन का जब फराह खान ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड में होली के त्योहार को लेकर कॉमेंट किया था और उन्होंने कहा था, ‘सारे छपरी लोगों का फेवरेट त्योहार होली होता है’ ये बात यूजर्स को पसंद नहीं आई और यूजर्स ने फराह खान की आलोचना करना शुरू कर दिया है। यूजर्स का कहना था कि फराह ने अपनी इस बात से उनकी भावनाओं को आहत किया है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यूजर्स फराह की कर रहे हैं जमकर अलोचना
इसी बीच एक यूजर ने कॉमेंट किया था, ‘क्या आप दूसरे त्योहारों के बारे में ऐसे बात करती हैं? वाहियात हरकत।’ दूसरे ने लिखा कि, ‘इनका मतलब क्या है छपरी? देखो कौन बोल रहा है!’ कई यूजर्स ने फराह खान के कॉमेंट को इनसेंसीटिव बताया है। हाल ही में फराह के घर कुकिंग के लिए उनकी दोस्त सानिया मिर्जा पहुंची थीं। सानिया के बेटे इजहान के साथ मस्ती करते हुए फराह ने सिंगर उदित नारायण के Kiss विवाद का मजाक उड़ाया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ ।