Ajit Pawar To Soundarya Plane Crash Death (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Plane Crash Deaths: महाराष्ट्र के राजनीति के दिग्गज नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बारामती में एक दुखद विमान हादसे में हुई मृत्यु ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। 66 वर्षीय अजित पवार जिला परिषद चुनाव के प्रचार के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे, जहाँ उनका चार्टर्ड विमान लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसलकर क्रैश हो गया। इस हादसे में सवार सभी पांच लोगों की जान चली गई।
यह हृदयविदारक घटना उन पुराने जख्मों को ताज़ा कर गई है, जब देश की कई बड़ी हस्तियों ने आसमान के सफर में अपनी जान गंवाई। राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत तक, ऐसे कई नाम हैं जिनका सफर असमय खत्म हो गया।
फिल्म ‘सूर्यवंशम’ से घर-घर में मशहूर हुईं अभिनेत्री सौंदर्या की मौत सबसे दुखद विमान हादसों में से एक मानी जाती है। 17 अप्रैल 2004 को बेंगलुरु के जक्कुर एयरफील्ड से करीमनगर जाते समय उनका विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया। उस समय सौंदर्या मात्र 32 वर्ष की थीं और सबसे दर्दनाक बात यह थी कि वह प्रेग्नेंट थीं। उनके साथ उनके भाई और भाजपा कार्यकर्ता की भी इस हादसे में मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें- सोना मोहपात्रा ने किया अरिजीत सिंह का समर्थन, कहा- ‘फिल्मों की गुलामी से आजाद होकर रचेगा नया इतिहास’
विमान हादसों ने भारतीय राजनीति को भी गहरे घाव दिए हैं। कांग्रेस के कद्दावर नेता माधवराव सिंधिया की 2001 में मैनपुरी के पास खराब मौसम के कारण क्रैश में मौत हुई। वहीं, संजय गांधी ने 1980 में दिल्ली में एरोबैटिक करतब दिखाते समय अपना नियंत्रण खो दिया था। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी का हेलीकॉप्टर 2009 में नल्लामाला के घने जंगलों में गिर गया था। हाल ही में 2025 में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी एयर इंडिया की फ्लाइट के हादसे का शिकार हुए।
सिर्फ राजनेता ही नहीं, कई नन्हें और दिग्गज कलाकारों का अंत भी विमान में हुआ। फिल्म ‘पा’ में नजर आईं 14 वर्षीय चाइल्ड आर्टिस्ट तरुणी सचदेव (रसना गर्ल) की मौत 2012 में नेपाल में हुए विमान हादसे में हुई, वह उस दिन अपना 14वां जन्मदिन मना रही थीं। इसी तरह सुपरहिट फिल्म ‘नदिया के पार’ के अभिनेता ओमकार की मौत भी उस समय हुई जब वे सपरिवार लंदन जा रहे थे। ये सभी घटनाएं आज भी लोगों की आंखों में आंसू ला देती हैं।