Photo - Instagram
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ (Jawan) के रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं उनकी इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही तगड़ी कमाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘जवान’ के म्यूजिक राइट्स को करोड़ों रुपये में टी-सीरीज कंपनी को बेचे गए हैं।
खबरों की माने तो ये डील 36 करोड़ रुपये में हुई है। खबर यह भी है कि शाहरुख खान की इस फिल्म के म्यूजिक राइट्स को खरीदने के लिए कई दिग्गज कंपनियां कतार में थी। जिसमें भूषण कुमार की टी-सीरीज ने बाजी मारी है। बता दें कि फिल्म ‘जवान’ से शाहरुख खान के साथ पहली बार साउथ एक्ट्रेस नयनतारा स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति भी अपने अहम भूमिका में नजर आएंगे। एटली कुमार द्वारा निर्देशित ये फिल्म 7 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी।
बात करें शाहरुख खान के वर्कफ्रंट कि तो वो आखिरी बार फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। इस फिल्म से शाहरुख खान ने 4 साल बाद पर्दे पर कमबैक किया था। फिल्म को प्रशंसकों का भरपूर प्यार मिला था। फिल्म ने कई रिकार्ड्स भी अपने नाम किए थे। फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1053 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में फिल्म ‘डंकी’ भी शामिल है।