इमरान हाशमी की ओजी ने उड़ाया गर्दा
Thursday Box Office Collection: सिनेमाघरों में गुरुवार का दिन बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों के लिए मिला-जुला साबित हुआ। जहां कुछ फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं कुछ की कमाई में गिरावट देखी गई। इस हफ्ते इमरान हाशमी की नई रिलीज दे कॉल हिम ओजी ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। आइए जानते हैं कि ओजी, जॉली एलएलबी 3 समेत अन्य फिल्मों का क्या हाल है।
पवन कल्याण की मच अवेटेड फिल्म दे कॉल हिम ओजी में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया। अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 के सामने आने के बावजूद, फिल्म को पहले दिन दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, दे कॉल हिम ओजी ने गुरुवार को 90.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया। हालांकि यह शुरुआती आंकड़े हैं, जिसमें ऑफिशियल डेटा आने के बाद थोड़ा बदलाव हो सकता है।
वहीं अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी 3 की कमाई में वीकडेज़ में गिरावट देखने को मिली। सोमवार को फिल्म ने 5.5 करोड़, मंगलवार को 6.5 करोड़ और बुधवार को 4.5 करोड़ रुपये कमाए थे। गुरुवार को जॉली एलएलबी 3 का कलेक्शन 3.50 करोड़ रहा। इसके साथ ही फिल्म की सात दिनों की कुल कमाई 73.50 करोड़ रुपये हो गई है।
तेजा सज्जा स्टारर तेलुगु फिल्म मिराई ने 12 सितंबर को रिलीज होने के बाद से अपनी पकड़ बनाई। मिराई 2डी और 3डी दोनों फॉर्मेट में उपलब्ध है। रिलीज के दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की, जो इस बात का सबूत है कि ऑडियंस को लंबे वक्त से ऐसी फिल्म का इंतजार था। फिल्म ने गुरुवार को 36 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जबकि इसकी 14 दिनों की कुल कमाई 84.41 करोड़ रुपये हो गई।
ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: अनुपमा ने बनाया तोषु को घर का नौकर, शाह परिवार में मचा हंगामा
साउथ फिल्म लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा ने लगातार चार हफ्ते पूरे कर लिए हैं और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी रखा। पहले हफ्ते में फिल्म ने 54.7 करोड़, दूसरे हफ्ते में 47 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 27.1 करोड़ रुपये कमाए। चौथे हफ्ते में फिल्म ने 141.30 करोड़ का कलेक्शन किया। गुरुवार को लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा ने 70 करोड़ रुपये कमाए और कुल 29 दिनों में इसकी कमाई 142 करोड़ रुपये पहुंच गई।