हक के लिए इमरान हाशमी ने वसूले इतने करोड़
Haq Movie Starcast Fees: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। कोर्टरूम ड्रामा और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी यह फिल्म 1985 के ऐतिहासिक शाहबानो केस से प्रेरित बताई जा रही है। इस फिल्म में इमरान और यामी पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। लेकिन रिलीज से पहले ही इस फिल्म की स्टारकास्ट की फीस ने हर किसी को चौंका दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में इमरान हाशमी ने यामी गौतम के पति अब्बास का किरदार निभाया है। इस दमदार रोल के लिए उन्होंने फिल्ममेकर्स से 12 करोड़ रुपये वसूले हैं। यह फिल्म की कुल कास्ट में सबसे बड़ी फीस है। बताया जा रहा है कि इमरान ने इस रोल के लिए काफी तैयारी की है और शूटिंग के दौरान कोर्टरूम ड्रामा के हर सीन को बेहद रियलिस्टिक तरीके से निभाया।
फिल्म की लीड एक्ट्रेस यामी गौतम फिल्म में शाजिया बानो के किरदार में दिखाई देंगी, जो न्याय और अपने अधिकार के लिए लड़ने वाली महिला की कहानी पेश करती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यामी ने फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। हालांकि यह राशि इमरान से कम है, लेकिन यामी का रोल फिल्म की भावनात्मक रीढ़ माना जा रहा है।
फिल्म में शीबा चड्डा एक अहम किरदार निभाने वाली हैं। शीबा बॉलीवुड में अपने पावरफुल सपोर्टिंग रोल्स के लिए जानी जाती हैं और इस बार भी वह एक मजबूत किरदार में नज़र आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस ली है। ‘हक’ से मॉडल और एक्ट्रेस वर्तिका सिंह बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। वह फिल्म में इमरान हाशमी की दूसरी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। हालांकि उनकी फीस का खुलासा अब तक नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें फिल्म में एक प्रमुख और विवादित किरदार दिया गया है।
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता का बड़ा दावा, बोलीं- दो लोग आए थे, हत्या कर गए…
फिल्म की कहानी 1985 के शाहबानो केस से प्रेरित है, जिसने भारतीय न्याय व्यवस्था और समाज में महिला अधिकारों को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया था। फिल्म का निर्देशन संजय पुरी ने किया है और यह समाज में समानता, कानून और धर्म के टकराव को बेहद संवेदनशील ढंग से दिखाती है।