आलिया भट्ट के मां का रोल करेंगी अंकिता लोखंडे, एल्विश यादव के सवाल पर भड़के यूजर्स
Elvish Yadav With Ankita Lokhande: आलिया भट्ट एल्विश यादव का क्रश रही है। खुद इस बात का खुलासा एल्विश यादव ने प्रतीक सहजपाल के साथ वाले पॉडकास्ट में किया था। अब आलिया भट्ट को लेकर उन्होंने अंकिता लोखंडे से एक सवाल अपने पॉडकास्ट में पूछ लिया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स एल्विश यादव से नाराज हो गए हैं। सिर्फ यूजर्स ही नहीं एल्विश यादव के सवाल से अंकिता लोखंडे भी नाराज नजर आई, उन्होंने एल्विश यादव से पूछ लिया कि क्या 40 साल की उम्र में महिला बूढी हो जाती है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
अंकिता लोखंडे पवित्र रिश्ता नाम के टीवी सीरियल में साल 2009 से 2014 तक नजर आई। इस दौरान उन्होंने पत्नी, बहू और मां का किरदार भी निभाया, शो की वजह से उन्हें अच्छी खासी शोहरत मिली। इसके बाद अंकिता लोखंडे ने फिल्मों में काम करना भी शुरू कर दिया। बिग बॉस 17 में भी वह पति विक्की जैन के साथ नजर आई थी। इसके अलावा वह स्मार्ट जोड़ी में भी दिखाई दी थी। स्मार्ट जोड़ी नाम के रियलिटी शो में वह पति विक्की जैन के साथ ही नजर आई और इस शो की वह विनर भी रही। उनके करियर ग्राफ को देखते हुए एल्विश यादव ने अपने पॉडकास्ट में उनसे एक सवाल पूछा कि क्या वह फिल्मों में आलिया भट्ट की मां का रोल प्ले करेंगी। एल्विश यादव ने यह भी कहा था कि विकिपीडिया आपकी उम्र के बारे में बताता है, इस पर अंकिता लोखंडे ने जवाब दिया कि 40 साल में क्या महिला बूढी हो जाती है। आपको लगता है मैं इतनी बड़ी हूं।
ये भी पढ़ें- टॉप एक्टर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर शाहरुख खान, टॉप एक्ट्रेसेस में भी पिछड़ा बॉलीवुड
पॉडकास्ट में मौजूद अंकिता के पति विक्की जैन ने बताया कि 18 साल की उम्र में भी वह मां का रोल प्ले कर चुकी हैं। इस पर एल्विश यादव ने दोबारा पूछा कि क्या आप आलिया भट्ट की मां का रोल प्ले करेंगी तो अंकित ने कहा नहीं। मैं आलिया भट्ट की मां नहीं लगती हूं। बिल्कुल नहीं। एल्विश यादव का सवाल अंकिता लोखंडे के फैंस को पसंद नहीं आया और वह सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना कर रहे हैं। यूजर्स का यह मानना है कि एल्विश यादव को इस तरह का सवाल नहीं पूछना चाहिए, जो एज शेम की बात करता हो, फिल्मों में रोल प्ले करने के लिए एज मायने नहीं रखती है। कम उम्र के लोग भी बड़े उम्र का किरदार निभाते हैं।