एकता कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी की दुनिया में अपना अलग नाम कमा चुकीं एकता कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह न केवल एक सफल प्रोड्यूसर हैं, बल्कि भारतीय टेलीविजन की ट्रेंडसेटर भी मानी जाती हैं। 7 जून को एकता अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनके करियर, कमाई और रॉयल लाइफस्टाइल के बारे में।
दरअसल, एकता कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की बेटी हैं, लेकिन उन्होंने एक्टिंग की बजाय प्रोडक्शन और डायरेक्शन को अपना करियर चुना। उन्होंने करियर की शुरुआत 90 के दशक में सीरियल ‘हम पांच’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कहानी घर घर की’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘नागिन’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे कई हिट शोज़ दिए, जिन्होंने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया।
सबसे सक्सेसफुल टीवी प्रोड्यूसर हैं एकता
एकता कपूर आज न केवल भारत की बल्कि एशिया की सबसे सक्सेसफुल टीवी प्रोड्यूसर मानी जाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ करीब 95 करोड़ रुपये है। बताया जाता है कि वह हर साल लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं। मुंबई के पॉश एरिया में उनका एक शानदार बंगला है, वहीं अंधेरी में स्थित उनका प्रोडक्शन हाउस ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ भी टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुका है।
एकता को लग्जरी गाड़ियों काफी पसंद है। उनके पास करोड़ों की कारों का कलेक्शन है, जिसमें जगुआर एफ-पेस (कीमत करीब 70 लाख),
मर्सिडीज-बेंज मेबैक S 500 (1.86 करोड़ रुपये) और बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी (3.57 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- संभावना सेठ ने दीपिका कक्कड़ से की बात करने की कोशिश, नहीं उठा फोन, फिर ननद सबा से मिली ये जानकारी
50 साल के बाद भी नहीं की हैं शादी
50 साल की हो चुकीं एकता कपूर ने अब तक शादी नहीं की है, लेकिन वह एक बेटे की मां हैं। उन्होंने साल 2019 में सरोगेसी के जरिए बेटे रवि कपूर को अपनाया था और अब वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों को बैलेंस करके जी रही हैं।
वहीं एकता अब भी लगातार नए कंटेंट और डिजिटल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं और युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सफलता और मेहनत के बदौलत टीवी की दुनिया को नई पहचान दी और खुद को इंडस्ट्री की सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक बना लिया है।