एक दीवाने की दीवानियत ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
Box Office Collection Report: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। एक ओर ‘बाहुबली: द एपिक’ जैसी मेगा फिल्म है तो दूसरी ओर ‘थामा’, ‘द ताज स्टोरी’, ‘मास जथारा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ जैसी फिल्में दर्शकों को अपनी ओर खींचने की कोशिश में हैं। गुरुवार यानी 6 नवंबर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिनमें सबसे आगे रही ‘एक दीवाने की दीवानियत’, जबकि बाकी फिल्मों की रफ्तार थम सी गई।
प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया स्टारर ‘बाहुबली: द एपिक’ ने शानदार ओपनिंग के बाद अब अपनी रफ्तार खो दी है। यह फिल्म ‘बाहुबली’ सीरीज की दोनों फिल्मों का री-एडिट वर्जन है, जिसने शुरुआत में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा। लेकिन वीकडेज में इसकी कमाई में भारी गिरावट आई। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने गुरुवार को मात्र 1 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ इसका 7 दिनों का कुल कलेक्शन 30.70 करोड़ रुपये तक पहुंचा है।
परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ ने अपने पहले हफ्ते में औसत प्रदर्शन किया। फिल्म ने 7वें दिन सिर्फ 58 लाख रुपये की कमाई की है। इस तरह इसका कुल 7 दिन का नेट कलेक्शन 10.58 करोड़ रुपये हो गया है। दर्शकों ने फिल्म के कंटेंट की तारीफ की है, लेकिन कम प्रमोशन और सीमित स्क्रीन के चलते फिल्म को फायदा नहीं मिल पाया।
रवि तेजा और श्री लीला स्टारर फिल्म ‘मास जथारा’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। शुरुआती दिनों में ठीकठाक कमाई के बाद फिल्म की पकड़ कमजोर हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने गुरुवार को सिर्फ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया। इसके साथ इसकी कुल कमाई 14.22 करोड़ रुपये हो गई है।
आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल की हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ ने शुरुआती दो हफ्तों में जबरदस्त कमाई की थी। लेकिन अब तीसरे हफ्ते में फिल्म की रफ्तार कम पड़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को फिल्म ने 1 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ इसकी कुल 17 दिनों की कमाई 126.95 करोड़ रुपये हो गई है।
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ लगातार तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिके रहना बड़ी उपलब्धि साबित हुई है। फिल्म ने गुरुवार को 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे इसका कुल बिजनेस 71.35 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसने ‘थामा’ और ‘बाहुबली: द एपिक’ दोनों को पछाड़ दिया है।