एक दीवाने की दीवानियत (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। बड़े बजट की फिल्म ‘थामा’ के बीच रिलीज होने के बावजूद, यह रोमांटिक ड्रामा लगातार दर्शकों को आकर्षित कर रही है। दर्शकों में फिल्म की ‘दीवानियत’ इस कदर छाई हुई है और 11वें दिन भी इसकी कमाई शानदार रही। ऐसे में चलिए जानते हैं अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
सैक्निल्क रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने एक्सटेंडेड पहले हफ्ते में 55.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। वहीं, 11वें दिन यानी सोमवार शाम 5:15 बजे तक फिल्म ने 1.04 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 56.03 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। हालांकि, फाइनल आंकड़े आने के बाद इसमें थोड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद है।
हालांकि आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ ने शुरुआती दिनों में हर्षवर्धन की फिल्म से दोगुनी कमाई की थी, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। 11वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो ‘थामा’ ने 98 लाख रुपये, जबकि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 1.04 करोड़ रुपये कमाए हैं। साफ है कि दर्शक अब रोमांस और इमोशन से भरी इस कहानी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का बजट 25 करोड़ रुपये है। वहीं, फिल्म ने अब तक 75.40 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। इस तरह फिल्म ने न सिर्फ अपने बजट की भरपाई कर ली है, बल्कि जल्द ही सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने की कगार पर है।
ये भी पढ़ें- 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल पहुंचे अभिनेता, जानें कैसी है अब हालत?
इन सबके बीच फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है, जो अपने रोमांटिक और इमोशनल कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में हर्षवर्धन राणे के साथ सोनम बाजवा ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी है। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। कुल मिलाकर, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बाद अब मजबूती से टिक चुकी है और हर गुजरते दिन के साथ इसका ‘दीवानापन’ बढ़ता जा रहा है।