मीठी नदी घोटाले में डिनो मोरिया को ईडी का समन
मुंबई के बहुचर्चित मीठी नदी सफाई घोटाले में अब फिल्म अभिनेता डिनो मोरिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें समन जारी करते हुए अगले सप्ताह पूछताछ के लिए तलब किया है। इससे पहले, जांच एजेंसी ने डिनो मोरिया और उनके भाई के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। इस घोटाले से जुड़ी जांच पहले मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की जा रही थी।
डिनो मोरिया से कुछ दिनों पहले EOW ने भी पूछताछ की थी। उन्होंने अपने बयान दर्ज कराते हुए अपनी भूमिका को स्पष्ट करने की कोशिश की थी। लेकिन अब मामला मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ईडी के पास पहुंच गया है। ईडी की जांच के मुताबिक, मीठी नदी की सफाई में इस्तेमाल की जाने वाली ड्रेजिंग और स्लज पुशर मशीनों की खरीद में बड़े स्तर पर वित्तीय अनियमितताएं पाई गई हैं।
मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से ये मशीनें महंगे किराए पर ली थीं। आरोप है कि डील में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ, जिससे सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। डिनो मोरिया का नाम इस घोटाले में क्यों आया, इसे लेकर अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि उनकी किसी कारोबारी डील या साझेदारी की जांच की जा रही है, जो इस घोटाले से जुड़ी हो सकती है। ईडी यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस डील में डिनो मोरिया की क्या भूमिका रही है और क्या वे इस फंड ट्रेल से जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ की 14 घंटे लंबी सर्जरी, लिवर का हिस्सा निकाला गया, शोएब ने बताया पूरा हाल
फिलहाल डिनो मोरिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन ईडी का समन मिलने के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अभिनेता जांच एजेंसी के सवालों का क्या जवाब देते हैं। यह मामला सिर्फ प्रशासनिक घोटाले तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब बॉलीवुड की हस्तियों तक भी इसकी पहुंच होती जा रही है। इस केस की अगली सुनवाई और ईडी की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।