'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' की तारीख तय, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
Durlabh Prasad Ki Doosri Shaadi Release Date: अभिनेता संजय मिश्रा और एक्ट्रेस महिमा चौधरी जल्द ही एक दिलचस्प कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। सोमवार को मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फैंस को जानकारी दी कि, “शादी की खुशियां शुरू होने वाली हैं! प्यार, परिवार और नए अवसरों का जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइए। फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
जारी किए गए पोस्टर में महिमा चौधरी और संजय मिश्रा दूल्हा-दुल्हन के लुक में नजर आ रहे हैं। जहां महिमा चौधरी कैमरे की तरफ देखते हुए पोज दे रही हैं, वहीं संजय मिश्रा हाथ में वरमाला लिए उन्हें निहार रहे हैं।
सिद्धांत राज सिंह द्वारा निर्देशित यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म पहली बार अभिनेत्री महिमा चौधरी और संजय मिश्रा को एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाएगी। एका एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका बेटा उसकी दूसरी शादी करवाने का फैसला करता है, जिसके लिए वह अखबार में विज्ञापन भी छपवाता है।
ये भी पढ़ें- DDPD 2 BO Day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल? दे दे प्यार दे 2 का चौथे दिन कैसा है हाल
फिल्म में महिमा चौधरी और संजय मिश्रा के अलावा, पलक लालवानी, प्रवीण सिंह सिसोदिया और श्रीकांत वर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी‘ से पहले, अभिनेता संजय मिश्रा जल्द ही अपनी एक और महत्वपूर्ण फिल्म ‘वध 2’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 23 नवंबर को गोवा में आयोजित होने वाले 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2025 में अपना वर्ल्ड प्रीमियर करेगी।
‘वध 2’ साल 2022 में रिलीज हुई सस्पेंस थ्रिलर ‘वध’ का सीक्वल है। पहली फिल्म में नीना गुप्ता और संजय मिश्रा ने आम दंपति की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। सीक्वल में भी नीना गुप्ता और संजय मिश्रा के साथ सौरभ सचदेवा, नदीम खान, मानव विज और सुमित गुलाटी जैसे एक्टर्स अहम भूमिका में हैं।