रोमांटिक-कॉमेडी 'डूड' का जादू बरकरार, जानिए पहले चार दिनों का कलेक्शन और अनोखी लव स्टोरी
Dude Box Office Collection: प्रदीप रंगनाथन और ममिथा बैजू अभिनीत रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘डूड’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रही है। अपनी अनोखी कहानी, ताज़गी भरे रोमांस और युवा दर्शकों से मज़बूत जुड़ाव के चलते यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। रिलीज़ के महज़ चार दिनों के भीतर, ‘डूड’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 40.75 करोड़ रुपए का शानदार नेट कलेक्शन कर लिया है, जो फिल्म के लिए एक बेहतरीन शुरुआत मानी जा रही है।
फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज़ हुई और पहले ही दिन से इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन (शुक्रवार) फिल्म ने ₹9.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसमें तमिल भाषा से 6.5 करोड़ और तेलुगू भाषा से 3.25 करोड़ की कमाई शामिल थी।
दूसरे दिन (शनिवार) फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिला, जब इसने 10.40 करोड़ का कलेक्शन किया, जो पहले दिन से लगभग 6.67% अधिक था। इसमें तमिल से 7.5 करोड़ की सबसे बड़ी कमाई हुई। रविवार को फैमिली ऑडियंस और युवा वर्ग के समर्थन से फिल्म की पकड़ और मज़बूत हुई, और तीसरे दिन का कलेक्शन 10.60 करोड़ तक पहुँच गया। यह प्रदर्शन साबित करता है कि फिल्म को सकारात्मक वर्ड-ऑफ-माउथ का फायदा मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान ने तोड़ी सालों पुरानी परंपरा! इस बार मन्नत में पसरा सन्नाटा, मगर यूं मनाई दिवाली
सबसे खास बात यह रही कि चौथे दिन, यानी सोमवार को, जब आमतौर पर वर्किंग डे होने के कारण फिल्मों की कमाई में बड़ी गिरावट आती है, तब भी ‘डूड’ ने अपनी मज़बूत पकड़ बनाए रखी और 10 करोड़ का शानदार नेट कलेक्शन किया। इस ज़बरदस्त रफ़्तार के साथ, फिल्म की कुल चार दिनों की कमाई 40.75 करोड़ के पार पहुँच गई है। यह कलेक्शन फिल्म के मेकर्स के लिए एक बड़ी राहत और सफलता का संकेत है।
फिल्म ‘डूड‘ की कहानी गगन और कुंदना नामक चचेरे भाई-बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके बीच एक गहरा भावनात्मक बंधन है। कॉलेज खत्म होने पर कुंदना, गगन को अपने प्यार का इज़हार करती है, लेकिन गगन उसे केवल दोस्त समझकर प्रस्ताव ठुकरा देता है। हालांकि, कुंदना के दूर जाते ही गगन को अपने प्यार का अहसास होता है और वह घर में शादी की बात करता है। तभी कुंदना एक चौंकाने वाली सच्चाई उसके सामने रखती है, जिससे कहानी एक गंभीर और भावनात्मक मोड़ लेती है।