असित मोदी के घर राखी बांधने पहुंची दिशा वकानी
Disha Vakani Raksha Bandhan: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो और दिशा वकानी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। दिशा वकानी राखी बांधने तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के घर पहुंची थी। दिशा वकानी असित मोदी को राखी बांध रही हैं वो तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है। इसके बाद अब फैंस यह अंदाजा लगा रहे हैं कि तारक मेहता शो में जल्द ही दिशा वकानी की वापसी हो सकती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दिशा वकानी और असित मोदी की रक्षाबंधन वाली इस फोटो में आप देख सकते हैं, दिशा वकानी असित मोदी के परिवार के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दिशा वकानी के साथ उनकी दोनों बेटियां भी दिखाई दे रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भले ही दिशा वकानी ने तारक मेहता शो से दूरी बना ली हो लेकिन वह कलाकारों और असित मोदी के संपर्क में बनी हुई हैं और वह असित मोदी के साथ अच्छा रिश्ता शेयर करती हैं।
ये भी पढ़ें- विजय देवरकोंडा से अमीर हैं रश्मिका मंदाना, जानें दोनों की नेटवर्थ में है कितना फर्क
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दिशा वकानी यानी दयाबेन की वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन असित मोदी उन्हें शो वापस लाने में नाकामयाब साबित हुए। करीब 6 साल से वह शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन तस्वीर में उनकी दो बेटियां नजर आ रही हैं। जिस वजह से उन्होंने शो से दूरी बना रखी है। बच्चियों को देखकर यह लग रहा है कि दिशा वकानी ने इन्हीं की परवरिश के लिए शो से दूरी बनाई थी, लेकिन अब बच्ची बड़ी दिखाई दे रही हैं, इसके बाद दिशा वकानी एक बार फिर शो में वापसी का मन बना सकती हैं।
दिशा वकानी की तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में वापसी होगी या नहीं इसके बारे में कोई भी औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। ऐसे में उनकी वापसी होगी या नहीं इसके बारे में कोई दावा नहीं किया जा सकता। लेकिन जिस तरह से दयाबेन के किरदार में और किसी कलाकार को अब तक नहीं लाया गया है, ऐसे में फैंस के इस कयास को बल मिल रहा है की आने वाले वक्त में दिशा वकानी दयाबेन के किरदार में वापसी कर सकती हैं।