दीपिका कक्कड़ ने टीवी पर वापसी का दिया हिंट
Dipika Kakar Comeback On TV: दीपिका कक्कड़ के चाहने वाले टीवी पर उनकी वापसी का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल वह उपचार ले रही हैं। वर्चुअली दर्शकों से जुड़कर उन्होंने खुद के ट्रीटमेंट और टीवी पर वापसी को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह टीवी पर कब तक वापसी कर सकती हैं। कैंसर डायग्नोज होने के पहले दीपिका कक्कड़ ने टीवी पर वापसी की थी। वह एक रियलिटी शो में नजर आ रही थी, लेकिन तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अचानक शो बीच में छोड़ना पड़ा।
अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर दीपिका कक्कड़ अपने प्रशंसकों से जुड़ीं। इस दौरान उन्होंने खुद से जुड़ी बेहद दिलचस्प जानकारी अपने चाहने वालों के साथ साझा की। लाइव के दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि वह टीवी पर वापसी कब करेंगी? इस पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि खुद उन्होंने भी अपने डॉक्टर से इस विषय पर बात की है, वह खुद भी टीवी पर वापसी को लेकर बेताब हैं और जल्दी टीवी पर वापसी करना चाहती हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल वह टारगेट थेरेपी पर ध्यान दे रही हैं।
ये भी पढ़ें- रिलीज से पहले ही फिल्म को हिट बता रहे यूजर, अहान पांडे की सैयारा का ट्रेलर जारी
ससुराल सिमर का से मिली थी शोहरत
दीपिका कक्कड़ के काम की अगर बात करें तो उन्हें ससुराल सिमर का नाम के टीवी सीरियल से जबरदस्त शोहरत मिली थी। दीपिका कक्कड़ घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बन गई थी। इसके बाद वह बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में भी नजर आईं और उन्होंने बिग बॉस सीजन 12 का खिताब भी अपने नाम किया था।
दीपिका को बीच में छोड़ना पड़ा था शो
दीपिका काकर का कैंसर डायग्नोज होने से पहले वह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया नाम के टीवी रियलिटी शो में नजर आई थी, लेकिन तेजी से खराब हो रही तबीयत की वजह से उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था, उसके बाद पता चला कि वह लीवर के ट्यूमर से जूझ रही हैं। लीवर ट्यूमर बाद में कैंसर के रूप में डायग्नोज हुआ और हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही दीपिका कक्क्ड़ टीवी पर वापसी करते हुए उनके फैंस को नजर आएंगी।