दिलजीत दोसांझ कंसर्ट
मुंबई: दिलजीत दोसांझ 26 अक्टूबर को दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में परफॉर्म करते नजर आए। उनकी परफॉर्मेंस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। लेकिन कंसर्ट में आए लोगों का बुरा हाल हो गया था। गंदगी और अव्यवस्था ने लोगों को परेशान कर दिया। गंदे वॉशरूम, पीने के पानी का ना होना और सुरक्षा संबंधित शिकायतें सामने आई हैं।
दिलजीत दोसांझ ने 26 अक्टूबर को दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लाइव कंसर्ट के दौरान शानदार परफॉर्मेंस दिखाई और लोगों का दिल जीतने में भी कामयाब रहे। लेकिन उनके फैंस जो वहां पर उनका कंसर्ट देखने पहुंचे थे उन्हें भयंकर व्यवस्था का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर दावा यह भी किया जा रहा है कि कंसर्ट में एक लड़की बेहोश हो गई थी और स्टेडियम प्रबंधन की देखरेख करने वाला कोई भी (स्टाफ का सदस्य) वहां नहीं पहुंचा।
ये भी पढ़ें- शारदा सिन्हा: 76 रुपए में सलमान खान के लिए गाया था गाना
Attended Diljit’s concert, and while his performance was 🔥, the management was a complete fail. From entry to exit, it was chaos. In a time when delivering great experiences is key, this falls way short. #DoBetter #poormanagemet #badmanagement @zomato @zomatocare @diljitdosanjh pic.twitter.com/gXzuFT5Cor — Gunjan Saini (@emmgunjann) October 26, 2024
सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ के लाइव कंसर्ट्स का वीडियो जारी किया गया है। यह वीडियो वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को अपलोड किया। लेकिन तमाम वीडियो में एक बात सामान्य रही कि कंसर्ट में पहुंचे लोगों ने वहां की अव्यवस्था की जमकर शिकायत की है।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने शिकायत की, कि उनके पास खड़ी एक लड़की अवस्था की वजह से बेहोश हो गई थी। स्टाफ का कोई भी व्यक्ति वहां मदद करने के लिए नहीं पहुंचा उसे प्राथमिक उपचार के लिए जब ले जाया गया, तब उसके आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि वॉशरूम भी काफी गंदे थे और साथ ही पीने के पानी की कोई व्यवस्था वहां नहीं थी। जिसकी वजह से कंसर्ट देखने पहुंचे लोगों को भारी व्यवस्था का सामना करना पड़ा।