मुंबई: दिलजीत दोसांझ इस समय ‘दिल लुमिनाटी इंडिया’ कंसर्ट को लेकर चर्चा में हैं उनका कंसर्ट अभी चल रहा है। देश भर में उनका यह कंसर्ट अलग-अलग शहरों में हो रहा है। एक कंसर्ट में उन्होंने एक लड़की को ही रब बता दिया। दरअसल यह लड़की कोई और नहीं बल्कि उनकी महिला प्रशंसक है। इसके बारे में वीडियो में कहते नजर है कि उन्होंने दिलजीत दोसांज का बहुत साथ दिया है। हालांकि दिलजीत दोसांझ ने उस लड़की के नाम के अलावा और कोई भी जानकारी वहां साझा नहीं की बस सिर्फ ‘इक कुड़ी’ गाना उन्होंने उसे डेडिकेट किया।
दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर 27 अक्टूबर को आयोजित अपने दिल्ली शो का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह खुशी नाम की एक फैन को स्टेज पर बुलाते हुए नजर आए। इस दौरान दिलजीत दोसांझ ने बड़ा खुलासा करते हुए यह बताया कि वह अपने सभी फैंस को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। उन्होंने बताया कि खुशी ने उनका बहुत साथ दिया है। दिलजीत ने इस मौके पर कहा कि ए कुड़ी मेरे लिए रब है। मतलब वह अपने फैन की तुलना भगवान से करते हुए नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा ने छठ पूजा पर अपने फैंस को दी शुभकामनाएं
दिलजीत दोसांझ ने अपनी फैन खुशी के नाम पर आभार जताते हुए इक कुड़ी गीत उनके लिए डेडिकेट किया। जब वह यह गाना गा रहे थे तब दर्शक उनको कमरे में कैद कर रहे थे कई लोग अपने आंसू पोछते हुए नजर आए। स्टेडियम का माहौल एकदम भावना से भर गया था, यह कहा जा सकता है कि दिलजीत दोसांझ के सभी प्रशंसक बेहद ज्यादा भावुक हो गए थे।
दिलजीत दोसांझ की सोशल मीडिया की दूसरी पोस्ट पर लोग उनकी की तारीफ करते हुए नजर आए। दरअसल खुशी वाला वीडियो इंस्टा स्टोरी पर साझा किया गया था, ऐसे में उसके कमेंट के बारे में नहीं पता चल पाया, लेकिन लोग उनके अन्य पोस्ट पर जाकर भी इस पोस्ट के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए हैं। उन्होंने दिलजीत को रियल हीरो और डाउन टू अर्थ शख्सियत बताया है।