‘बॉर्डर-2’ से रिलीज हुआ ‘घर कब आओगे’ सॉन्ग (सोर्स: सोशल मीडिया)
Border 2 Song Ghar Kab Aaoge: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर-2’ का मोस्ट अवेटेड गाना ‘घर कब आओगे’ आखिरकार रिलीज हो गया है। फिलहाल मेकर्स ने गाने का सिर्फ ऑडियो वर्जन रिलीज किया है, लेकिन इसके सामने आते ही यह सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा का विषय बन गया है। यह गाना 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के आइकॉनिक गीत ‘संदेशे आते हैं’ की भावनात्मक विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश करता नजर आ रहा है।
गाने के रिलीज होने की जानकारी अभिनेता अहान शेट्टी और गीतकार मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया के जरिए दी। अहान शेट्टी के लिए यह गाना बेहद खास है, क्योंकि उनके पिता सुनील शेट्टी भी ओरिजिनल ‘बॉर्डर’ और ‘संदेशे आते हैं’ का हिस्सा रहे हैं। अहान ने इस मौके पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने अपने पिता को इस गीत का हिस्सा बनते हुए देखकर बचपन बिताया और आज वही भावना वह खुद जी रहे हैं।
‘घर कब आओगे’ को संगीतकार अनु मलिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने की सबसे बड़ी खासियत है इसमें चार दिग्गज गायकों सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा की आवाज का संगम। करीब 10 मिनट लंबे इस गाने में देश की मिट्टी, सैनिकों के बलिदान, परिवार की याद और इंतजार की पीड़ा को बेहद सधे हुए शब्दों और सॉफ्ट म्यूजिक के साथ पेश किया गया है।
हालांकि गाने को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही है। जहां एक वर्ग इसे इमोशनल और सुकून देने वाला बता रहा है, वहीं कई फैंस का मानना है कि यह ओरिजिनल ‘संदेशे आते हैं’ जैसी गहराई और तीव्र भावनाओं तक नहीं पहुंच पाता। ओरिजिनल गाने में सोनू निगम और रूप सिंह राठौर की हाई-पिच आवाज और दिल छू लेने वाला दर्द दर्शकों को आज भी रुला देता है, जबकि नए वर्जन को ज्यादा सॉफ्ट और मेलोडियस रखा गया है।
ये भी पढ़ें- ‘घर कब आओगे’ के लॉन्च से पहले वरुण धवन का सरप्राइज, ‘बॉर्डर 2’ से शेयर कीं खास तस्वीरें
इसके बावजूद, ‘घर कब आओगे’ सैनिकों की अनकही भावनाओं और उनके परिवारों की मौन प्रार्थनाओं को सम्मानपूर्वक पेश करता है। फिल्म ‘बॉर्डर-2’ के लिए यह गाना न सिर्फ एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट है, बल्कि देशभक्ति और इमोशनल जुड़ाव का मजबूत आधार भी तैयार करता है। अब दर्शकों को गाने के वीडियो और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है, जो 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।