Dilip Kumar was handed over with state honors, these unseen pictures of birth anniversary went viral: बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की आज बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म पाकिस्तान के पेशावर में 11 दिसंबर 1922 को हुआ था। बॉलीवुड में शानदार एक्टिंग करियर के बाद अभिनेता ने 7 जुलाई 2021 में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविद कह दिया। उनकी मौत 98 साल की उम्र में बढ़ती उम्र के कारण हुई थी। दिलीप कुमार के बाद उनकी पत्नी अभिनेत्री सायरा बानो काफी दुखी हुई थी। दिलीप कुमार के अंतिम यात्रा के दौरान सायरा बानो को संभालना मुश्किल हो रहा था। वह लगातार अपने पति की डेथ बॉडी को निहारते हुए उसे चूमती नजर आ रही थी। दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेट कर उनके घर कुछ समय के लिए रखा गया था
दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के सांताक्रूज कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। पुलिस के जवानों ने अभिनेता को आखिरी सलामी देते हुए फायर किया था। दिलीप साहब की अंतिम यात्रा में कई नेता से लेकर अभिनेता तक शामिल होते दिखाई दिए थे। दिलीप कुमार के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया था।
If I had a son, he would look like Shah Rukh Khan:- @TheDilipKumar
Rest in peace legend Dilip Kumar ?❤
And SRK please take care and take your time also all other actors and actresses. We all are with you. We love you SRK ❤ @iamsrk #ShahRukhKhan #DilipkumarRIP pic.twitter.com/uWjJ9Se4LM
— SRK_Daniela ❤ (@SRKianDaniela) July 7, 2021
#RIPDilipKumar #DilipKumar #ShahRukhKhan @RedChilliesEnt @SRKCHENNAIFC @sudhirkothari03 @YaseenRing @iamshanu555 @Yusuf4Srk @Shailav_ @TheDilipKumar
If something is able 2 console another’s burning eyes despite his own pain he must be a god not a human.@iamsrk sir i sw a god in u pic.twitter.com/PfJq12uNLC— SRK SRILANKA CFC (@SrkSriLankaCfc) July 7, 2021
If Loyalty had a face #YousafKhan #SairaBanu #RIPDilipKumar pic.twitter.com/Bjbug9HLG6
— Mujarab Khan ??? (@Yusufzai__) July 7, 2021
जैसे हमने आपको बताया दिलीप कुमार का एक शानदार एक्टिंग करियर रहा हैं। अभिनेता ने हमेशा ही अपने अभिनय के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दिलीप कुमार ने कई बेहतरीन और सफलत फिल्में दी। उस दौरान दिलीप कुमार हर टॉप एक्ट्रेस के साथ अपनी ऑन स्क्रीन जोड़ी बनाते दिखाई दिए।