दिलीप कुमार (सोर्स-सोशल मीडिया)
Dilip Kumar Birth Anniversary Special: बॉलीवुड के ‘ट्रेजेडी किंग’ दिलीप कुमार अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी की मोहब्बत भरी कहानी के लिए भी हमेशा याद किए जाते हैं। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर (अब पाकिस्तान में) में हुआ था। उन्होंने अपनी अदाकारी के दम पर न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई। दिलीप साहब के जन्मदिन के मौके पर उनकी और सायरा बानो की प्रेम कहानी फिर एक बार सुर्खियों में है।
दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ़ खान था। उन्होंने अपने लंबे करियर में भले ही सिर्फ 54 फिल्में की हों, लेकिन हिंदी सिनेमा में उनका कद आज भी सबसे ऊंचा है। दिलीप साहब पर देश-विदेश की अनगिनत लड़कियां फ़िदा थीं, लेकिन उनका दिल जिस पर आया, वह थीं सायरा बानो, उनसे 22 साल छोटी, बेहद खूबसूरत और दिलीप साहब पर दिल हार चुकी।
सायरा की दिलीप कुमार के प्रति दीवानगी तब शुरू हुई जब वह सिर्फ 12 साल की थीं। सपनों में ही सही, उन्होंने तय कर लिया था कि वह एक दिन दिलीप कुमार से ही शादी करेंगी। लेकिन जब वास्तविकता में यह भावना दिलीप कुमार के सामने आई, तब वे 44 साल के थे और सायरा केवल 22 वर्ष की। उम्र के इस बड़े अंतर के कारण दिलीप साहब पहले इस रिश्ते से हिचक रहे थे। उन्होंने सायरा से कहा था कि मेरे सफेद होते बालों को देखो, लेकिन सायरा का जवाब साफ था कि मुझे सिर्फ आप चाहिए।
सायरा बानो ने दिलीप साहब को समझने, उन्हें खुश रखने और करीब आने के लिए उर्दू और पार्सियन तक सीख ली। उनकी पसंद–नापसंद समझीं और दिलीप कुमार को यह एहसास कराया कि उनका प्यार केवल आकर्षण नहीं बल्कि सच्ची मोहब्बत है। इसी सच्चाई ने दिलीप कुमार को सायरा के प्यार के आगे मजबूर कर दिया और 1966 में दोनों ने चुपचाप शादी कर ली।
शादी के बाद दोनों ने कई उतार-चढ़ाव देखे। दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा ‘The Substance and the Shadow’ में बताया है कि एक बार सायरा प्रेग्नेंट हुई थीं, लेकिन बच्चा जन्म से पहले ही गुजर गया। इस दुखद घटना ने दोनों को तोड़ दिया, लेकिन उनका रिश्ता और मजबूत हो गया। सायरा फिर कभी मां नहीं बन सकीं, पर दिलीप साहब के लिए उनका समर्पण बढ़ता गया। वहीं, दिलीप कुमार का निधन 98 साल की उम्र में 7 जुलाई 2021 को हुआ।