Dia Mirza Scold Her Stepdaughter Or Expressed Love Fans Said She Is A Mother
Dia Mirza ने सौतेली बेटी को डांटा या जताया प्यार? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, फैंस बोले- मां है वो, हक बनता है
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दीया मिर्जा को सौतेली बेटी समायरा संग डिनर के दौरान हल्की फटकार लगाते देखा गया, जिससे बहस छिड़ गई। समायरा की उत्सुकता पर दीया ने नाराजगी जताई, जिस पर बच्ची ने तुरंत माफी मांगी।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा अपनी सौम्यता, गरिमा और पारिवारिक मूल्यों के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो अब सुर्खियों में आ गया है। वायरल वीडियो में वह अपनी सौतेली बेटी समायरा के साथ एक डिनर डेट पर नजर आ रही हैं। हालांकि वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा कुछ यूज़र्स को गलतफहमी में डाल गया, जिसमें ऐसा प्रतीत हुआ कि दीया ने अपनी बेटी को डांटा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दीया, समायरा और उसकी एक दोस्त के साथ एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही थीं। समायरा, पैपराजी को देखकर उत्साहित हो गई और अपनी मां का हाथ खींच लिया। इस पर दीया ने हल्की-सी नाराजगी जताई और समायरा ने फौरन ‘सॉरी’ कहा। यह पल कैमरे में कैद हो गया और कुछ सोशल मीडिया पेजों ने इसे जरूरत से ज्यादा तूल दे दिया।
जहां कुछ नेटिजसं ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बेचारी बच्ची डर गई, वहीं अधिकांश लोगों ने दीया मिर्जा का समर्थन किया। एक यूजर ने लिखा है कि मां है वो, प्यार से डांट भी सकती है। इसमें इतना हंगामा क्यों? वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि दीया बॉलीवुड की सबसे समझदार और गरिमामयी महिलाओं में से एक हैं। वो जानती हैं बच्चों को कैसे हैंडल करना है।
गौरतलब है कि दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की है, जिनकी पहली शादी से समायरा उनकी बेटी हैं। दीया ने इस रिश्ते को पूरी शिद्दत और अपनत्व के साथ निभाया है। समायरा और दीया के बीच का बंधन हमेशा से ही प्यार, समझ और आपसी इज्जत पर टिका रहा है। यह वीडियो भले ही एक हल्की-फुल्की नोकझोंक को दर्शाता हो, लेकिन उसमें मां-बेटी की सच्ची केमिस्ट्री भी नजर आती है। आखिरकार, पेरेंटिंग का एक हिस्सा होता है सही-गलत के बीच संतुलन बनाना, और दीया मिर्जा यही करती दिखीं।
Dia mirza scold her stepdaughter or expressed love fans said she is a mother