धुरंधर, इक्कीस (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ikkis Release Affected Dhurandhar show: रणवीर सिंह स्टारर स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए थी। नई फिल्मों की रिलीज के बावजूद इसका प्रदर्शन स्थिर रहा, लेकिन अब समीकरण बदलने वाले हैं। वजह है दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’, जो 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
‘इक्कीस’ की रिलीज से पहले ही थिएटरों में शोज को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल से ‘धुरंधर’ के करीब 50 प्रतिशत शो कम कर दिए जाएंगे, जिससे फिल्म के कलेक्शन पर सीधा असर पड़ सकता है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, कई सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में ‘धुरंधर’ के शोज आधे कर दिए गए हैं। कुछ थिएटर्स में नया शेड्यूल इस तरह तय किया गया है कि ‘धुरंधर’ के 2 शो, ‘इक्कीस’ के 2 शो और एक मराठी फिल्म ‘क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम’ का 1 शो दिखाया जाएगा।
ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि मुंबई जैसे बड़े शहरों में ‘इक्कीस’ को कई जगहों पर ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ से भी ज्यादा शोज मिल रहे हैं। खास बात यह है कि जिन सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में पिछले हफ्ते तक सिर्फ ‘धुरंधर’ ही चल रही थी, वहां अब ‘इक्कीस’ को भी जगह मिल गई है।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ‘इक्कीस’ का डिस्ट्रीब्यूशन जियो स्टूडियोज कर रहा है, जो ‘धुरंधर’ का भी डिस्ट्रिब्यूटर और प्रोड्यूसर है। ऐसे में ‘धुरंधर’ के शो घटने पर मेकर्स को कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि फिल्म पहले ही शानदार कमाई कर चुकी है। इसके अलावा, 2 जनवरी को ‘धुरंधर’ अपने पांचवें सप्ताह में प्रवेश कर जाएगी। इसी वजह से ‘इक्कीस’ के लिए 30 से 40 प्रतिशत शोकेस की मांग की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दो स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में ‘इक्कीस’ के लिए चार शो, तीन स्क्रीन वाले में छह शो और चार स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में आठ शो मांगे गए हैं। पांच या उससे ज्यादा स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में यह संख्या दस से अधिक हो सकती है।
ये भी पढ़ें- मीका सिंह के गाने ‘इश्कम’ पर बड़ा एक्शन, रॉयल्टी धोखाधड़ी मामले में पटियाला पुलिस ने जारी किए नोटिस
साथ ही, सिंगल और मल्टी स्क्रीन थिएटर्स को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि फिल्म के सुबह बहुत जल्दी शो न रखे जाएं। माना जा रहा है कि ‘इक्कीस’ धीरे-धीरे वर्ड ऑफ माउथ के जरिए दर्शकों को खींचेगी और इसका असर आने वाले दिनों में साफ दिखेगा।