धुरंधर का 11वें दिन का कलेक्शन
Dhurandhar Box Office Collection: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार इतिहास रचती जा रही है। रिलीज के 11 दिन बाद भी इस फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार कलाकारों से सजी इस फिल्म ने न सिर्फ पहले हफ्ते में बंपर कमाई की, बल्कि दूसरे हफ्ते में भी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। खास बात यह है कि दूसरे मंडे को भी फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कई सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।
‘धुरंधर’ ने पहले हफ्ते में ही 207.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर यह साफ कर दिया था कि फिल्म लंबी रेस का घोड़ा है। इसके बाद दूसरे हफ्ते की शुरुआत और भी धमाकेदार रही। आठवें दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 32.5 करोड़ रुपये कमाए, नौवें दिन शनिवार को इसकी कमाई बढ़कर 53 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि दसवें दिन रविवार को फिल्म ने 58 करोड़ रुपये का कारोबार कर अब तक का अपना सबसे बड़ा सिंगल डे कलेक्शन दर्ज किया।
अब बात करें 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार की, तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 29 करोड़ रुपये की कमाई की है। आमतौर पर सोमवार को फिल्मों के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन ‘धुरंधर’ ने इस ट्रेंड को भी तोड़ दिया। इसी के साथ फिल्म की 11 दिनों की कुल कमाई 379.75 करोड़ रुपये हो चुकी है।
सबसे बड़ी बात यह है कि रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ अब दूसरे मंडे को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने ‘पुष्पा 2’ (20.5 करोड़) और ‘स्त्री 2’ (18.5 करोड़) जैसे बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया है। यह रिकॉर्ड धुरंधर की मजबूत कहानी, पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और दर्शकों के जबरदस्त क्रेज को साफ तौर पर दिखाता है।
अब सभी की निगाहें 400 करोड़ क्लब पर टिकी हैं। ‘धुरंधर’ इस जादुई आंकड़े से महज 25 करोड़ रुपये दूर है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म 12वें या 13वें दिन ही 400 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। ऐसा होने पर यह ‘छावा’ के बाद साल 2025 की दूसरी 400 करोड़ी फिल्म बन जाएगी। जिस तरह से ‘धुरंधर’ हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है, उससे साफ है कि यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की मजबूत दावेदार बन चुकी है।