रणवीर सिंह की धुरंधर ने 20वें दिन रचा इतिहास
Ranveer Singh Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान मचाया है, जिसकी उम्मीद साल 2025 के आखिर में शायद ही किसी ने की हो। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह स्पाई थ्रिलर फिल्म रिलीज के 20 दिन बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। क्रिसमस से ठीक पहले फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसने कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
शुरुआती दिनों में ‘धुरंधर’ की ओपनिंग को औसत माना जा रहा था। फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड करीब 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि, इसके बाद वीकेंड पर फिल्म की रफ्तार ने सभी अनुमानों को गलत साबित कर दिया। मजबूत कहानी, रणवीर सिंह का दमदार एक्शन अवतार और अक्षय खन्ना की प्रभावशाली परफॉर्मेंस ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लिया।
रिलीज के 20वें दिन यानी बुधवार को फिल्म ने दुनियाभर में करीब 33 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही ‘धुरंधर’ का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 935.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस बड़ी कमाई के साथ फिल्म ने 2023 की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन करीब 915 करोड़ रुपये था।
इतना ही नहीं, ‘धुरंधर’ ने सलमान खान की 2015 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने वर्ल्डवाइड करीब 918 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस तरह रणवीर सिंह की फिल्म ने एक ही दिन में दो बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि ‘धुरंधर’ 1000 करोड़ क्लब में कब शामिल होगी।
मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म को इस ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचने के लिए महज 65 करोड़ रुपये और कमाने हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि वीकेंड और न्यू ईयर की छुट्टियों का फायदा फिल्म को जरूर मिलेगा, जिससे इसका 1000 करोड़ क्लब में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर नंबर-1 फिल्म बनने के लिए ‘धुरंधर’ को अभी ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने होंगे। साल 2025 के अंत में रिलीज होकर इतनी बड़ी सफलता हासिल करना ‘धुरंधर’ को इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर चुका है।