रणवीर सिंह की धुरंधर का कलेक्शन
Dhurandhar Day 43 Collection: एक्शन से भरपूर स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा। रिलीज को लगभग डेढ़ महीना पूरा हो चुका है, लेकिन रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म अब भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। खास बात यह है कि सातवें हफ्ते में पहुंचने के बावजूद ‘धुरंधर’ न सिर्फ मजबूत कलेक्शन कर रही है, बल्कि नई रिलीज फिल्मों ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ और ‘राहु केतु’ पर भी भारी पड़ती नजर आई।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 43वें दिन यानी सातवें शुक्रवार को भी सिनेमाघरों में अपनी मौजूदगी मजबूती से दर्ज कराई। जहां आमतौर पर इतनी पुरानी फिल्मों का कलेक्शन हजारों में सिमट जाता है, वहीं ‘धुरंधर’ करोड़ों में कमाई कर रही है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 43वें दिन 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन 818.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
अगर ग्रॉस और वर्ल्डवाइड आंकड़ों की बात करें, तो घरेलू बाजार से फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 981.75 करोड़ रुपये हो चुका है, जबकि विदेशी बाजारों से इसने 293.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह ‘धुरंधर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1275 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू चुका है, जो इसे अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल करता है।
दिलचस्प बात यह है कि इसी शुक्रवार को रिलीज हुई दो नई फिल्में वीर दास की ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ और पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा स्टारर ‘राहु केतु’ भी ‘धुरंधर’ की रफ्तार को रोक नहीं पाईं। ‘हैप्पी पटेल’ ने पहले दिन करीब 1.25 करोड़ रुपये, जबकि ‘राहु केतु’ ने लगभग 1 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके मुकाबले 43 दिन पुरानी ‘धुरंधर’ का कलेक्शन ज्यादा रहा, जो इसकी मजबूत पकड़ और दर्शकों के भरोसे को साफ दिखाता है।
फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार कलाकारों की मौजूदगी ने इसे और प्रभावशाली बना दिया है। दमदार कहानी, शानदार एक्शन और देशभक्ति की भावना ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक बांधे रखा है। कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ ने यह साबित कर दिया है कि अगर कंटेंट मजबूत हो, तो फिल्म उम्र नहीं देखती।