शर्मिला टैगोर के एक रिक्वेस्ट पर रातभर शूट करते रहे धर्मेंद्र
Dharmendra Sharmila Tagore Story: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए हों, लेकिन उनकी सादगी, उनके संस्कार और उनका दिल आज भी साथी कलाकारों और फैंस की यादों में जिंदा है। धर्मेंद्र के काम, स्वभाव और मानवीय मूल्यों को लेकर कई सितारे लगातार अपनी यादें साझा कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने धर्मेंद्र से जुड़े कुछ अनमोल किस्से साझा किए, जिन्हें सुनकर कोई भी उनके व्यक्तित्व से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता।
शर्मिला टैगोर ने कहा कि उन्होंने धर्मेंद्र में कभी कोई बदलाव नहीं देखा, ना स्टारडम से पहले और ना बाद में। वह हर किसी से एक समान व्यवहार करते थे, चाहे कोई अमीर हो या गरीब। शर्मिला बताती हैं कि उन्होंने धर्मेंद्र को कई बार सड़क पर किसी अजनबी शख्स को प्यार से गले लगाते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि वो बेहद मिलनसार और कोऑपरेटिव थे। उनके अंदर किसी तरह का स्टार वाला एटिट्यूड नहीं था। उनकी जड़ें जितनी मजबूत थीं, उतने ही सरल और विनम्र वो इंसान थे।
शर्मिला ने एक बेहद खास और भावुक करने वाला किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि एक समय वह सुबह से डबल शिफ्ट कर रही थीं कि सुबह 7 से दोपहर 2 और फिर 2 से रात 10 बजे तक। वह फिल्म मेरे हमदम मेरे दोस्त की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें एक गाना शूट हो रहा था। हालांकि रात 10 बजे तक भी शूट पूरा नहीं हो पाया।
डायरेक्टर ने अगले दिन आने के लिए कहा, लेकिन शर्मिला की दूसरी शूटिंग और उसके बाद फ्लाइट की प्लानिंग थी। ऐसे में उन्होंने धर्मेंद्र से खास रिक्वेस्ट की कि क्या वे शूट को आज ही पूरा कर सकते हैं। धर्मेंद्र ने बिना किसी हिचकिचाहट के हामी भर दी। शर्मिला कहती हैं कि हमने रातभर शूट किया, सुबह 6 बजे तक। धरम जी बीच-बीच में आराम करते थे, लेकिन कभी शिकायत नहीं की। वह बहुत स्वीट थे। मैं उनका ये जेस्चर कभी नहीं भूल सकती। मुझे नहीं लगता कि कोई और इतना सहयोग करता।
उन्होंने हंसते हुए कहा कि धर्मेंद्र उन्हें प्यार से ‘रिंकू’ कहकर बुलाते थे और कहते थे कि हम आपसे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन हमें सोने की जरूरत है। शर्मिला टैगोर ने बताया कि धर्मेंद्र का यह समर्पण, सादगी और प्यार उन्हें हमेशा याद रहेगा। धर्मेंद्र की ये कहानियां साबित करती हैं कि वह सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि इंसानियत से भरे एक असाधारण व्यक्ति थे।