धर्मेंद्र (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर बीते कुछ घंटों से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें फैल रही थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और उन्हें ICU वेंटिलेटर पर रखा गया है।
हालांकि, अब इन खबरों पर धर्मेंद्र की टीम ने स्पष्ट बयान जारी किया है। टीम ने इंडिया टुडे को बताया कि अभिनेता वास्तव में अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। टीम ने यह भी कहा कि, “वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। कृपया इस समय उनकी निजता का सम्मान करें।”
सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र को नियमित स्वास्थ्य जांच और सांस संबंधी परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उनका इलाज सुचारू रूप से चल रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड से जुड़े कई सितारे भी उनकी सेहत को लेकर शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
बता दें कि इसी साल अप्रैल में अभिनेता धर्मेंद्र की आंखों की सर्जरी हुई थी। उनकी एक आंख में धुंधलापन आने के कारण डॉक्टरों ने कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी की थी। इसके साथ ही उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया गया था। उस वक्त अस्पताल से बाहर निकलते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में धर्मेंद्र ने अपने चिर-परिचित अंदाज में पैपराजी से कहा था कि“मुझमें बहुत दम है, अभी भी जान रखता हूं मैं।” उनके इस जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया था।
ये भी पढ़ें- दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, ICU वेंटिलेटर पर किए गए शिफ्ट; फैंस चिंतित
वर्कफ्रंट की बात करें, तो 89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र फिल्मों में पूरी तरह सक्रिय हैं। हाल ही में वह कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे, जिसमें उनके छोटे लेकिन दमदार रोल को दर्शकों ने काफी पसंद किया।
अब धर्मेंद्र जल्द ही श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। ‘इक्कीस’ को 25 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज करने की योजना है। इसके अलावा धर्मेंद्र की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अपने 2’ भी पाइपलाइन में है, जिसमें वे एक बार फिर अपने बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ पर्दे पर नजर आएंगे।