विमान हादसे के बाद टला धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ का इवेंट
मुंबई: साउथ सुपरस्टार धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म कुबेर के प्री-रिलीज इवेंट को अहमदाबाद विमान दुर्घटना के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। यह इवेंट बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाला था जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद थी। लेकिन अब फिल्म के निर्माताओं ने संवेदनशीलता दिखाते हुए इस इवेंट को टाल दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की टीम ने अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले 241 यात्रियों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। यह हादसा भारतीय विमानन इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक माना जा रहा है। निर्माताओं ने कहा कि हम ऐसे दुखद समय में प्रमोशनल कार्यक्रम आयोजित करना उचित नहीं समझते। जल्द ही फिल्म की टीम इस इवेंट की नई तारीख की घोषणा करेगी।
शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी ‘कुबेर’ में धनुष के साथ नागार्जुन और रश्मिका मंदाना अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण सुनील नारंग और पी. राम मोहन राव द्वारा किया गया है। संगीत की जिम्मेदारी साउथ के हिट संगीतकार देवी श्री प्रसाद (DSP) ने निभाई है। कुबेर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म की कहानी एक आम आदमी के अचानक करोड़पति बनने और उससे जुड़े संघर्षों को दर्शाएगी, जिसमें थ्रिल, इमोशन और म्यूजिक का जबरदस्त मिक्स है।
ये भी पढ़ें- हाउसफुल 5 का सातवां दिन भी रहा हाउसफुल, जानें बॉक्स ऑफिस पर कितने की हुई कमाई
‘कुबेर’ के अलावा धनुष खुद द्वारा निर्देशित ‘इडली कढ़ाई’ नामक फिल्म में भी नज़र आएंगे जिसमें उनकी जोड़ी नित्या मेनन के साथ बनी है। यह फिल्म 1 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। वहीं, धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ भी सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में पहली बार कृति और धनुष की जोड़ी स्क्रीन पर नजर आएगी।