मंगलवार को सिर्फ 99 रुपए में धड़क 2 फिल्म देखने का मौका, एक दिन के लिए मेकर्स ने जारी किया ऑफर
Dhadak 2 Special Offer: धड़क 2 फिल्म सिनेमाघरों में 1 अगस्त को दस्तक दे चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन पूरा हो गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में 12 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है, लेकिन फिल्म को धीमी शुरुआत मिली। अच्छा रिव्यू होने के बावजूद इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। ऐसे में सिनेमा घरों तक दर्शकों की भीड़ जुटाना के लिए फिल्म मेकर्स ने एक ऑफर दिया है। एक दिन का यह ऑफर है, मंगलवार को फिल्म की टिकट देशभर में सिर्फ 99 रुपए में उपलब्ध होगी।
फिल्म मेकर्स ने एक दिन के इस ऑफर को खासतौर पर युवाओं के लिए जारी किया है, जो आसानी से कम टिकट पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे और इस तरह से सिनेमाघरों में फिल्म को लेकर दर्शकों की भीड़ जुटाने में फिल्म मेकर्स कामयाब होंगे।
ये भी पढ़ें- मंडे टेस्ट में कैसा था धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 का प्रदर्शन, फिल्में पास हुई या फेल?
फिल्म धड़क 2 की कहानी जातिगत नफरत पर आधारित है। जहां दो अलग-अलग समुदाय के लोग प्यार करते हैं और फिर समाज के ठेकेदारों का उन्हें सामना करना पड़ता है। फिल्म में समुदायों की नफरत के बीच प्यार करने वालों का हश्र क्या होता है यह जानने के लिए फिल्म देखना होगा।
अगर आप इस हफ्ते कोई फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है! ‘धड़क 2’ के टिकट अब सिर्फ ₹99 में उपलब्ध हैं – वो भी सिर्फ मंगलवार (कल) के दिन के लिए। यह खास ऑफर सीमित समय के लिए है, और सिनेमाघरों में फिल्म का अनुभव लेने का एक बेहतरीन मौका है।
‘धड़क 2’ न सिर्फ एक प्रेम कहानी है, बल्कि समाज की कड़वी सच्चाइयों को बयां करती एक सशक्त फिल्म है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी ने अपने भावनात्मक और सशक्त अभिनय से दर्शकों को गहराई से छू लिया है। फिल्म की कहानी की ईमानदारी, और इसकी सामाजिक टिप्पणी, हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आ रही है। समीक्षकों से लेकर आम दर्शकों तक, सब इसकी कसी हुई पटकथा और प्रभावशाली निर्देशन की तारीफ कर रहे हैं। यदि आपने अभी तक ‘धड़क 2’ नहीं देखी है, तो कल यानी मंगलवार को 99 रुपए में टिकट बुक करें और इस बेहतरीन सिनेमाई अनुभव का हिस्सा बनें।