Devolina Bhattacharjee Showed First Glimpse Of Son Share Photos
देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिखाई नन्हे राजकुमार की पहली झलक, सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया प्यार
देवोलीना भट्टाचार्जी ने पहली बार अपने बेटे को दुनिया से रूबरू करवाया है। उन्होंने बेटे की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं और फैंस तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं।
मुंबई: टीवी की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी, जो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के किरदार से हर घर में मशहूर हो चुकी हैं, अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। साल 2022 में उन्होंने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से अचानक शादी कर सभी को चौंका दिया था। शादी के ऐलान के साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन देवोलीना ने इन सबका डटकर सामना किया।
अब शादी के डेढ़ साल बाद एक्ट्रेस ने अपने मदरहुड जर्नी को फैंस के साथ शेयर करना शुरू कर दिया है। छह महीने पहले मां बनीं देवोलीना ने पहली बार अपने बेटे को फैंस से रूबरू करवाया है। उन्होंने बेटे की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिखाई बेटे की पहली झलक
देवोलीना और शाहनवाज ने अपने बेटे का नाम ‘जॉय’ रखा है। हाल ही में घर पर पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाज से जॉय का अन्नप्राशन (पहली बार अन्न खाने की रस्म) मनाया गया। इस मौके की खास तस्वीरें देवोलीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, जिसमें उनके बेटे की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया।
तस्वीरों में देवोलीना बेटे को गोद में लिए नजर आ रही हैं। नन्हें जॉय को सफेद धोती-कुर्ता पहनाया गया है, माथे पर कुमकुम और सिर पर छोटा-सा मुकुट सजाया गया है। इस पारंपरिक लुक में जॉय बेहद प्यारे लग रहे हैं। अन्नप्राशन की रस्म के दौरान पंडित पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं देवोलीना, शाहनवाज और उनके करीबी दोस्त रस्म को निभाते दिखाई दे रहे हैं।
जॉय की फोटोज पर फैंस ने लुटाया प्यार
जॉय की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस और सेलेब्स ने जमकर प्यार लुटाया। एक यूजर ने कमेंट किया, “ये बच्चा तो मौसी के खेलने के लिए रेडी है, ढेर सारा प्यार!” वहीं दूसरे ने लिखा, “जॉय बहुत ही प्यारा है, भगवान उसे खुश रखे।” एक और फैन ने लिखा, “अंततः वह पल आ गया जिसका इंतजार था, आपने बेटे का चेहरा दिखा ही दिया। बहुत-बहुत बधाई।”
आपको बता दें कि देवोलीना का बेटा 18 दिसंबर 2024 को जन्मा था और अब फाइनली उनकी फैमिली का यह जॉयफुल चेहरा सभी के सामने है।
Devolina bhattacharjee showed first glimpse of son share photos