देवोलीना भट्टाचार्जी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Devoleena Bhattacharjee Diwali Look: इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने इस साल दिवाली के मौके पर अपने फैंस के लिए खास अंदाज पेश किया।
दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनका ट्रेडीशनल लुक सभी का ध्यान खींच रहा है। लाल साड़ी और ग्रीन स्लीवलेस ब्लाउज में देवोलीना बेहद आकर्षक नजर आ रही हैं, और उनके इस दिवाली लुक को देखकर फैंस अपने प्यार और तारीफें रोक नहीं पाए।
वायरल फोटोज में देवोलीना को फूलों की रंगोली बनाते और उस रंगोली को दीप से सजाते हुए देखा जा सकता है। उनका ट्रेडीशनल अवतार, प्यारी मुस्कान और पारंपरिक अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दिवाली के मौके पर उन्होंने अपना लुक सिंपल लेकिन एलिगेंट रखा। आंखों पर हल्का शिमरी आई मेकअप, हेवी नेकपीस और लंबे इयरिंग्स ने उनके लुक को और भी निखारा।
इसके अलावा उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों में बन हेयरस्टाइल अपनाई और उसे गजरे से सजाया। जिससे उनका लुक पूरी तरह फेस्टिव और ट्रेडीशनल नजर आ रहा है। घर को भी उन्होंने फूलों की रंगोली और दीयों से सजाया, जिससे दिवाली की खुशी और भी बढ़ गई।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: घर मत आना…शहनाज का मैसेज सुन शहबाज हुए इमोशनल, फरहाना की आंखें भी नम
हालांकि, अगर उनकी प्रोफेशन लाइफ की बात करें, तो देवोलीना इन दिनों टीवी पर्दे से थोड़ा दूर हैं, लेकिन अपने पति और बच्चे के साथ समय बिताते हुए वे सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आती हैं। फैंस उनके ऐसे स्पेशल मोमेंट्स का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं।
फिलहाल देवोलीना भट्टाचार्जी का यह फेस्टिवल लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनके फॉलोअर्स ने तस्वीरों पर जमकर प्यार और कमेंट्स किए हैं। इस लुक से यह साफ है कि एक्ट्रेस अपने फैशन और ट्रेडीशनल स्टाइल के लिए हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। साथ ही इस दिवाली पर देवोलीना का ट्रेडीशनल अवतार न केवल उनके फैंस के लिए स्पेशल रहा बल्कि फेस्टिव सीजन में उनके स्टाइल और स्टेज प्रेजेंस ने भी सबका दिल जीत लिया।