देवोलीना भट्टाचार्जी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Devoleena Bhattacharjee Son Birthday: टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी के लिए आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है। ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू बनकर घर-घर में पहचान बनाने वाली देवोलीना आज यानी 18 दिसबंर को अपने बेटे जॉय का पहला जन्मदिन मना रही हैं। इस बेहद खास मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेटे संग ढेर सारी तस्वीरें और एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जिसने फैंस का दिल छू लिया है।
दरअसल, देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें साझा करते हुए अपने जज्बात बयां किए हैं। उन्होंने जॉय को अपनी जिंदगी का “मिरैकल” बताया और लिखा कि बीता हुआ एक साल उनकी लाइफ का सबसे खूबसूरत सफर रहा है। एक्ट्रेस ने कहा कि मां बनने के बाद उनकी दुनिया पूरी तरह बदल गई है और अब हर दिन बेटे की मुस्कान से खास बन जाता है।
पोस्ट में देवोलीना का मां-बेटे का गहरा रिश्ता साफ नजर आता है। उन्होंने यह भी बताया कि जॉय के आने से उन्हें जिंदगी का असली मतलब समझ आया है। हर छोटी-सी चीज अब पहले से ज्यादा कीमती लगती है और हर पल यादगार बन गया है।
देवोलीना के इस इमोशनल पोस्ट पर फैंस और टीवी इंडस्ट्री के सितारे जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोग जॉय को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं और देवोलीना को एक शानदार मां बता रहे हैं। पिछले एक साल में एक्ट्रेस ने बेटे के साथ कई क्यूट तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया है।
ये भी पढ़ें- अशोक पंडित ने की नीना गुप्ता की जमकर तारीफ, बताया यंग जेनरेशन के लिए प्रेरणा
पर्सनल लाइफ की बात करें तो देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर 2022 को शहनवाज शेख से शादी की थी। इसके बाद 18 दिसंबर 2024 को उनके बेटे जॉय का जन्म हुआ। मां बनने के बाद से देवोलीना का सोशल मीडिया कंटेंट और भी ज्यादा इमोशनल और पॉजिटिव नजर आने लगा है।
फिलाहल, आज जॉय का पहला बर्थडे देवोलीना के लिए सिर्फ एक सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि एक साल की उन अनगिनत यादों का जश्न है, जिसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया। गोपी बहू से सुपर मॉम बनने तक का यह सफर वाकई खास है।