दीपिका पादुकोण का बॉडीगार्ड जलाल से हैं अनोखा रिश्ता
Deepika Padukone on Raksha Bandhan: रक्षाबंधन का त्योहार हर किसी के लिए खास होता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबे जीवन और खुशहाली की कामना करती हैं, वहीं भाई बहन की रक्षा का वचन देता है। बॉलीवुड में कुछ ऐसे भाई बहन भी हैं, जो सगे भाई बहन तो नहीं हैं, लेकिन इनके बीच राखी का अटूट रिश्ता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जीवन में भी यह त्योहार खास जगह रखता है, लेकिन उनकी कहानी थोड़ी अलग है।
दीपिका पादुकोण का कोई सगा भाई नहीं है। उनके परिवार में उनकी छोटी बहन अनीशा पादुकोण हैं। हालांकि, रक्षाबंधन के दिन उन्हें भाई न होने का अफसोस नहीं होता। वह रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाती हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह अपने बॉडीगार्ड जलाल को भाई मानती हैं और हर रक्षाबंधन पर उन्हें राखी बांधती हैं। दीपिका पादुकोण के बॉडीगार्ड का कहना है कि वह एक भाई की तरह हमेशा दीपिका पादुकोण की सुरक्षा करते हैं।
जलाल न सिर्फ दीपिका की सुरक्षा के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं, बल्कि सालों से उनके साथ एक परिवार के सदस्य की तरह जुड़े हुए हैं। दीपिका ने जलाल को अपना ‘भाई’ मान रखा है और हर साल रक्षाबंधन पर उन्हें राखी बांधना कभी नहीं भूलतीं। यह परंपरा सालों से चली आ रही है। पब्लिक इवेंट्स, एयरपोर्ट, शूटिंग सेट या अवॉर्ड फंक्शन, हर जगह जलाल दीपिका के साथ रहते हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जलाल को अपने काम के लिए दीपिका सालाना 80 लाख से लेकर 1.2 करोड़ रुपये तक सैलरी देती है। हालांकि यह उनका प्रोफेशन है, लेकिन दीपिका के लिए उनका महत्व केवल एक कर्मचारी से कहीं अधिक है। वह उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानती हैं और इसीलिए रक्षाबंधन के दिन जलाल की कलाई पर राखी बांधकर अपने स्नेह और विश्वास को प्रकट करती हैं।
ये भी पढ़ें- Mahesh Babu Birthday: महेश बाबू ने अपनाए गांव, 1000 बच्चों की कराई हार्ट सर्जरी
दीपिका पादुकोण का यह कदम इस बात का प्रतीक है कि रिश्ते केवल खून के नहीं, बल्कि भरोसे और अपनापन के भी होते हैं। उनके और जलाल के बीच का यह बंधन बॉलीवुड में भी मिसाल के तौर पर देखा जाता है। कई बार मीडिया में भी उनकी यह अनोखी ‘भाई-बहन’ की जोड़ी चर्चा में रही है। दीपिका और जलाल का रिश्ता इस बात को साबित करता है कि परिवार सिर्फ जन्म से नहीं, बल्कि दिल से भी बनता है।