टीपू सुल्तान की भी मां बन चुकी हैं टीवी की सीता, दीपिका चिखलिया के अनसुने किस्से
Deepika Chikhalia Birthday Special: रामानंद सागर के टीवी सीरियल ‘रामायण’ से दीपिका चिखलिया को सीता के किरदार में ऐसी सफलता मिली कि लोग उन्हें सच में सीता समझने लगे। वह जब भी बाहर नजर आती लोग उनका पैर छूने लगते। रामायण के उस किरदार से दीपिका चिखलिया को सम्मान तो बहुत मिला लेकिन इस किरदार ने उनके करियर पर भी गहरा असर डाला। उन्होंने कई फिल्म और सीरियल में काम किया लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई। कम ही लोग जानते हैं कि टीवी सीरियल रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ‘द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान’ नाम के धारावाहिक में भी काम कर चुकी हैं। जिसमें उन्होंने टीपू सुल्तान की मां का किरदार निभाया था, इतना ही नहीं दीपिका चिखलिया ने गालिब फिल्म में काम किया जिसमें वह आतंकवादी अफजल गुरु की पत्नी के किरदार में नजर आई थी।
दीपिका चिखलिया का जन्म 29 अप्रैल 1965 को मुंबई में हुआ। 18 साल की उम्र में ‘सुन मेरी लैला’ नाम की फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वो फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी। उस फिल्म में वह राज किरण के साथ नजर आई थी। 1989 में आई फिल्म ‘घर का चिराग’ में वह राजेश खन्ना के साथ नजर आई थी। हिंदी फिल्मों के अलावा दीपिका चिखलिया ने मम्मूटी के साथ मलयालम फिल्म, शंकर नाग के साथ कन्नड़ फिल्म, प्रभु के साथ तमिल फिल्म और प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ बंगाली फिल्मों में भी काम किया। दीपिका चिखलिया ने 1991 में हेमंत टोपीवाला से शादी की थी। निधि टोपीवाला और जूही टोपी वाला उनकी दो बेटियां है।
ये भी पढ़ें- डीजे वाले ने बजाया ‘चन्ना मेरेया’ सॉन्ग, दूल्हे ने तोड़ दी शादी, करण जौहर के उड़े होश
1990 में ‘द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान नाम का एक सीरियल दूरदर्शन पर रिलीज हुआ था। उस टीवी शो में संजय खान ने टीपू सुल्तान की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। उस टीवी सीरियल में दीपिका चिखलिया ने टीपू सुल्तान की मां फातिमा फखरुन्निसां का किरदार निभाया था। साल 2022 में गालिब नाम की एक फिल्म आई। इस फिल्म में मनोज गिरी और दीपिका चिखलिया अहम भूमिका में थे। इस फिल्म की सबसे दिलचस्प बात यह है यह फिल्म आतंकवादी अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु की कहानी पर आधारित है। उस फिल्म में दीपिका चिखलिया ने अफजल गुरु की बीवी का किरदार निभाया। उनके इस किरदार को लेकर खूब चर्चा भी हुई थी। तब दीपिका चिखलिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह पर्दे पर एक आतंकवादी की पत्नी की भूमिका निभाना नहीं चाहती थी, क्योंकि उन्हें सीता वाली इमेज के चिंता थी, लेकिन जब फिल्म की टीम ने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई तो वह भावुक हो उठी और फिर उन्होंने उस किरदार को निभाने का निर्णय लिया।