देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Debina Bonnerjee Fourth Wedding: देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे और चर्चित कपल्स में से एक हैं। इन दोनों की बॉन्डिंग को फैंस खूब पसंद करते हैं। अब खबर आई है कि देबिना चौथी बार शादी करने की योजना बना रही हैं। हालांकि, यह चौथी शादी एक खास और अलग अंदाज में होगी।
हाल ही में देबिना और गुरमीत ने एल्विश यादव के पॉडकास्ट शो में अपने रिश्ते और शादी को लेकर मजेदार खुलासे किए। एल्विश ने उनसे पूछा कि उन्होंने तीन-तीन बार शादी की है, तो क्या उनके बच्चे अब तक उनकी शादी को देख चुके हैं? इस पर गुरमीत ने हंसी मजाक में कहा, “हां, अगली बार बच्चों को भी हमारी शादी देखनी चाहिए।” देबिना ने जवाब देते हुए कहा, “हम व्हाइट वेडिंग करेंगे।”
एल्विश ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, “आप लोगों की शादी तो कुंभ मेले की तरह है, हर 12 साल में होती है।” देबिना ने इसका जवाब देते हुए कहा, “नहीं, ऐसा नहीं है। हमारी शादी एकदम अलग है। पहले तो हम छोटे थे और फिर फोन पर रोमांस करते हुए, हमने अचानक शादी कर ली थी।”
गुरमीत चौधरी और देबिना की पहली शादी 2006 में हुई थी। इसके बाद, 2011 और फिर 2021 में भी दोनों ने एक-दूसरे से शादी की थी। हालांकि, इनकी शादियां इतनी धूमधाम से नहीं हुईं, और अब देबिना का कहना है कि वह और गुरमीत लॉस एंजेलिस में अपनी चौथी शादी करने का प्लान बना रहे हैं। देबिना ने कहा कि उन्हें तीन बार शादी की है, लेकिन कभी भी उतनी धूमधाम से नहीं की, जितनी एक शादी के लिए की जानी चाहिए।
गुरमीत ने हंसी में कहा, “कितनी बार शादी करोगी? एक ही बार में सारी खर्चा कर दो।” इस पर देबिना ने मजाक करते हुए कहा, “हमारी शादी में कोई खर्चा नहीं हुआ है, अब हमें एक शानदार शादी चाहिए।”
ये भी पढ़े- ‘इससे अच्छी तो…’, तेजस्वी प्रकाश को बिना मेकअप देख यूजर्स ने किया ट्रोल, चेहरा छिपाती आईं नजर
देबिना बनर्जी और गुरमीत का यह प्यार भरा और हल्के-फुल्के अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आया। अब उनके फैंस यह जानने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि यह चौथी शादी कब और किस खास तरीके से होगी। कुल मिलाकर, देबिना और गुरमीत की यह अनोखी शादी की कहानी अब उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है।