दलजीत कौर, शालीन भनोट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dalljiet Kaur Ex Husband Shalin Bhanot: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक्स हसबैंड और एक्टर शालीन भनोट पर हैरान कर देने वाले आरोप लगाए हैं। दलजीत का कहना है कि शालीन पिछले कई सालों से अपने बेटे जेडन से दूरी बनाए हुए हैं और इस वजह से बच्चा मानसिक तौर पर खालीपन महसूस कर रहा है।
दलजीत कौर ने एक इंटरव्यू में कहा “एक पल आप वहां होते हैं और अगले ही पल गायब हो जाते हैं। ये बहुत शॉकिंग है। जब खुद को सुधारने का समय आया तो वो गायब हो गए। मुझसे नहीं, बल्कि अपने बेटे से। जेडन ने उस खालीपन में उन्हें ढूंढा और किसी भी बच्चे को ऐसी स्थिति से नहीं गुजरना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि उनकी दूसरी शादी टूटने के बाद शालीन ने भी जेडन की जिंदगी से दूरी बना ली। “ये सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, बल्कि हमारे बेटे पर पड़ने वाले असर के बारे में है। जेडन एक खालीपन में रह गया है, जहां वो अपने पिता की मौजूदगी की तलाश कर रहा है। मैंने हमेशा शालीन को सम्मान दिया है, लेकिन अब 9 साल बाद वह गायब हो गए हैं। जेडन को अब उस खालीपन के साथ ही जीना होगा।”
दलजीत कौर और शालीन भनोट की मुलाकात टीवी शो ‘कुलवधू’ के सेट पर हुई थी। वहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और कपल ने साल 2009 में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों एक बेटे जेडन के माता-पिता बने। हालांकि कुछ साल बाद रिश्ते में खटास आ गई और दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया।
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर वाले ‘लिपस्टिक विवाद’ पर फिर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं जैसी हूं वैसी ही रहूंगी
तलाक के बाद दलजीत कौर ने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी। हालांकि, यह रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चला और दोनों अलग हो गए। इसके बाद से ही एक्ट्रेस अकेले अपने बेटे जेडन की परवरिश कर रही हैं।