सोहम शाह फिल्म का ट्रेलर देख क्रेजी हुए दर्शक, बेटी की किडनैपिंग के चक्रव्यूह में अभिमन्यु
Crazxy Trailer: फिल्म का जैसा नाम है, क्रेजी ये फिल्म पागलपन की हद को दिखाने वाली फिल्म है। सोहम शाह की नई फिल्म क्रेजी का ट्रेलर जारी हो गया है। क्रेजी फिल्म 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ट्रेलर के माध्यम से मेकर्स ने दावा किया है कि फिल्म दर्शकों को भी क्रेजी कर देगी। फिल्म की कहानी बेटी की किडनैपिंग के बाद पिता के संघर्ष की कहानी है। ट्रेलर देखकर फिल्म देखने के लिए दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है। कमेंट में वह फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं।
क्रेजी फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 10 सेकंड का है, जिसमें अभिमन्यु सूद की कहानी को दिखाया गया है। जिसे फोन पर पता चलता है कि उसकी बेटी किडनैप हो गई है। फिरौती के लिए 5 करोड़ रुपए मांगा जाता है। इसके बाद पिता किस तरह से अपनी बेटी को बचाने के लिए 5 करोड़ का इंतजाम करता है, इस बीच उसकी क्या हालत होती है, इसे ट्रेलर में बखूबी दिखाया है।
ये भी पढ़ें- ट्रेलर देखा नहीं जा रहा, सीरीज कैसे देखी जाएगी? दर्शक पूछ रहे सवाल
ट्रेलर के बैकग्राउंड में सत्या फिल्म का ‘गोली मार भेजे में’ गाना चल रहा है। इस गीत ने ट्रेलर में नई जान फूंक दी है। ट्रेलर में 1 मिनट 10 सेकंड पर आसमान के ऊपर एक और दुनिया दिखाई गई है, इसका क्या मतलब है यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन क्रेजी का ट्रेलर कुछ ऐसा है जिसे देखने के बाद फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ गई है यह कहा जा सकता है। कमेंट के माध्यम से एक यूजर ने लिखा है अब आएगा मजा…।
क्रेजी फिल्म के ट्रेलर को जो रिस्पांस सोशल मीडिया पर मिल रहा है उस से यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि फिल्म रिलीज होने से पहले ही हिट होने वाली है, यह दावा किया जा रहा है। फिल्म की कहानी भले ही पुरानी है, लेकिन इसे बिल्कुल नए अंदाज में और बेहद सस्पेंस के साथ पेश किया गया है और यह नयापन दर्शकों को पसंद आ सकता है। अब देखना यह होगा कि 28 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं।