मुंबई: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचे, तो उन्होंने बड़ा खुलासा किया और बताया कि एक्स्ट्रा पैसा कमाने के चक्कर में एक बार वह अंतिम संस्कार में पहुंच गए थे। जब उन्हें इस बात का पता चला तो उन्हें आयोजन पर बहुत गुस्सा आया, लेकिन आयोजक ने तब उन्हें और चौंकाने वाली बात कही और यह बताया कि अगर वह रोएंगे तो उन्हें और ज्यादा पैसा मिलेगा, यह सुनकर चंकी पांडे के भी होश उड़ गए थे।
चंकी पांडे कपिल शर्मा शो पर पहुंचे तो उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया बताया कि सुबह उनके पास आयोजक की तरफ से कॉल आया, आयोजक उनसे पूछ रहा था कि वह क्या कर रहे हैं, तो चंकी पांडे ने कहा मैंने बताया कि मैं सूट के लिए निकल रहा हूं। उन्होंने फिर मुझे पूछा की शूट कहां है। मैंने कहा फिल्म सिटी में, उन्होंने मुझे बताया कि भाई रास्ते में एक छोटा सा इवेंट है। 10 मिनट के लिए आना होगा, अच्छे पैसे मिलेंगे। मैंने कहा ठीक है मैं आ जाऊंगा। इसके बाद उन्होंने मुझे कहा सफेद कपड़े पहन कर आना मैं भी ज्यादा सोचा नहीं और सफेद कपड़े पहन कर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन ने किया सेना का अपमान! पुष्पा 2 रिलीज होने से पहले एक्टर…
चंकी पांडे ने आगे बताया कि जब मैं वहां पहुंचा तो वहां बहुत से लोग सफेद कपड़ा पहने खड़े थे, वह आगे बड़े तो लोग बोलने लगे चंकी पांडे आए हैं। इसके बाद चंकी पांडे ने सब को देखा और उन्हें एहसास हुआ कि वह अंतिम संस्कार में आए हैं। चंकी पांडे ने कहा कि वह इतने भोले थे कि उन्हें लगा कि आयोजक की मौत हो गई है, हालांकि उन्होंने बाद में आयोजक को एक कोने में खड़े देखा, उन्होंने आयोजक को अपने पास बुलाया, तो आयोजक ने चंकी पांडे से कहा कि पैकेट उसके पास है। इसके बाद आयोजक चंकी पांडे से यह कहने लगा कि परिवार वालों का कहना है कि अगर वह रोएंगे तो उन्हें और पैसे दिए जाएंगे।
चंकी पांडे की यह बातें सुनकर कपिल के शो में बैठे लोग हैरान नजर आए, जबकि बड़ी संख्या में लोग इस वाकये को सुनकर हंस रहे थे। चंकी पांडे बॉलीवुड की बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने 1987 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी और वह अभी इंडस्ट्री में बने हुए हैं। उनकी बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है।